
'स्वामी प्रसाद मौर्य का एक ही बयान सपा को बर्बाद कर देगा, बीजेपी को 50 साल तक कोई नहीं दे पाएगा टक्कर’
उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि आने वाले 50 साल तक बीजेपी का विकल्प किसी के पास नहीं है। नरेंद्र मोदी 350 सीट लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार के बयान को दिन में सपना देखने वाला बताया। तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर समाजवादी पार्टी को नसीहत दी। बोले सपा को समाप्त करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान ही पर्याप्त है।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा दिए जा रहे बयान समाजवादी पार्टी के समाप्ति के लिए काफी है। हमें कुछ अतिरिक्त करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
नीतीश कुमार दिन में सपना देख रहें
नीतीश कुमार ने कहा था कि विपक्ष अगर एक साथ आ जाए तो बीजेपी 100 के नीचे आ जाएगी। कांग्रेस को जल्द निर्णय लेना होगा। इस सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि लोग रात में सपना देखते हैं। नीतीश कुमार दिन में सपना देख रहे हैं। यह शेखचिल्ली के सपने हैं, शेखचिल्ली के सपने बनकर रह जाएंगे।
बोले जनता सब जानती है
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं रह गया है। बिना मतलब की बातें उठाकर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली स्थिति विपक्ष की है। जनता सब जानती है किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है। 2024 का लोकसभा चुनाव सामने है। 350 सीटें लेकर नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं
Published on:
20 Feb 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
