20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां कक्षा 5 की मान्यता लेकर चल रहे हैं इंटर कॉलेज, हुई शिकायत तो अधिकारियों ने लिया ये ऐक्शन

विद्यालय को जो मान्यता दी गई वह कोई भी मानक को पूरा नहीं करता है...

2 min read
Google source verification
Schools not following guidelines in Unnao UP hindi news

यहां कक्षा 5 की मान्यता लेकर चल रहे हैं इंटर कॉलेज, हुई शिकायत तो अधिकारियों ने लिया ये ऐक्शन

उन्नाव. जनपद में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय व्यापारिक प्रतिष्ठान बनकर रह गए हैं। कहीं-कहीं तो कक्षा 5 की मान्यता लेकर इंटर कॉलेज के छात्रों को पढ़ाने का ठेका चल रहा है। प्रशासन सब कुछ देख कर अनजान बना है। इसी प्रकार की एक विद्यालय में लिखित शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार को विद्यालय में बड़ी कक्षाओं के छात्र नहीं मिले। उक्त विद्यालय कक्षा 5 तक की मान्यता लेकर संचालित हो रही है। जबकि पढ़ाई उच्च क्लासों की हो रही है। विद्यालय में कई खामियां मिली हैं। उन कमियों की जांच कर उप जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी जाएगी। मामला गंगा घाट थाना क्षेत्र का है। सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड और सदर तहसील का गांव सन्नी में अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी के नाम से विद्यालय चल रहा है। जिसकी मान्यता 1 से कक्षा 5 तक है या विद्यालय सन्नी गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति चला रहा है। ग्रामीणों की मानें तो विद्यालय में उच्च कक्षाएं हाई स्कूल व इंटर तक चलाई जा रही हैं। जबकि मान्यता कक्षा 5 तक की है।


शिक्षक विभाग जानकर भी बना अनजान

इस संबंध में गांव निवासी पंकज दीक्षित ने उप जिलाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए विद्यालय में चल रही अनियमितताओं की जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मानक के विपरीत विद्यालय संचालित किया जा रहा है। अप्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा छात्रों को शिक्षा दी जा रही है। उनके जीवन के साथ खिलवाड़ है। यह पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। परन्तु शिक्षा विभाग की मिली भगत से ये विद्यालय धड़ल्ले से चल रहा है।

बच्चों को पढ़ा रहे हैं अनट्रेंड टीचर

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय को जो मान्यता दी गई वह कोई भी मानक को पूरा नहीं करता है। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार नैंसी झा विद्यालय का निरीक्षण किया इस मौके पर उनके साथ अन्य कई अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। उन्होंने बताया कि विद्यालय की शिकायत की गई थी। निरीक्षण करने पर कई खामियां मिली है। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उप जिलाधिकारी को दी जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। गौरतलब जनपद में दूर ग्रामीण क्षेत्रों में ही नहीं शहर के अंदर बिना मान्यता के धड़ल्ले से शैक्षिक संस्थान चल रहे हैं। प्रशासन की नाक के नीचे चल रही है। शैक्षिक संस्थान बच्चों के साथ अभिभावकों का काफी शोषण कर रहे हैं।