
Seema Haider: सीमा हैदर के साथ क्या होगा? उठने लगे सवाल, हिंदू जागरण मंच ने की बड़ी मांग
Seema Haider के सात जैसे-जैसे पूछताछ हो रही है। वैसे वैसे नित्य नए खुलासे भी हो रहे हैं। चर्चाओं का भी दौर जारी है। पक्ष से लेकर विपक्ष सीमा हैदर पर सवाल उठा रहा है। कोई पाकिस्तानी जासूस बता रहा है तो किसी को प्यार मोहब्बत नजर आ रहा है। ऐसे में हिंदू संगठनों का कहना है कि सीमा हैदर को लेकर सुरक्षा एजेंसियों का कार्य टालमटोल वाला रहा। कई महीने बाद यूपी एटीएस ने सीमा हैदर पर शिकंजा कसा और अब उससे पूछताछ हो रही है। हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी ने बताया कि सीमा हैदर के मामले में सुरक्षा एजेंसियों की घोर लापरवाही निकलकर सामने आई है।
सीमा हैदर को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। सीमा का कहना है कि पब्जी खेल के दौरान वह सचिन के नजदीक आई। दुबई और नेपाल के रास्ते भारत पहुंची। जिस तरह से सीमा हैदर भारत में रह रही थी। उस पर भी सवाल उठ रहा है। उसको लेकर पाकिस्तान-भारत घमासान मचा है। चार बच्चों की मां पत्रकारों के सवालों के जवाब बड़े ही आत्मविश्वास से दे रही है। सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि सीमा हैदर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है। 4 बच्चों की मां है। सुरक्षा एजेंसी सतर्क है।
हिंदू जागरण मंच ने की बड़ी मांग
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा कि सीमा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता नहीं दिखाई। यूपी एटीएस सीमा हैदर से पूछताछ कर रही है। जिसमें भी बड़ी-बड़ी जानकारियां निकल कर सामने आ रही है। उन्होंने सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वापस जाने पर पाकिस्तान में उसके साथ कैसा व्यवहार होता है? यह पाकिस्तान की सरकार और जनता को सोचना है। राष्ट्रीय हित में सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजना जरूरी है।
Published on:
21 Jul 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
