23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस से परेशान युवक एसपी कार्यालय पहुंचा आपदा के लिए, जानें पूरा मामला

फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देने वाले दुर्गा के खिलाफ एसपी ऑफिस पहुंचे अधेड़ ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने आनन फानन अधेड़ को ऐसा करने से रोका। बातचीत दौरान अधेड़ की मां और भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

2 min read
Google source verification
यूपी पुलिस से परेशान युवक एसपी कार्यालय पहुंचा आपदा के लिए, जानें पूरा मामला

यूपी पुलिस से परेशान युवक एसपी कार्यालय पहुंचा आपदा के लिए, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश पुलिस फर्जी मुकदमे में बताने का प्रयास कर रही थी पीड़ित पहुंचा एसपी ऑफिस और आत्मदाह का प्रयास किया की कोशिश करते देख पुलिस वालों के हाथ पैर फूल गए आनन फानन पीड़ित के प्रयास को रोका गया और उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई पीड़ित परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया विद्या ने बताया कि पैसे लेने के बाद भी दरोगा कार्यवाही करने की धमकी दे रहा है। जबकि दोषी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

मामला आसीवन थाना से जुड़ा है। आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक की मां रामरति ने बताया कि आसीवन थाना का दरोगा पिछले 3 महीने से परेशान कर रहा है। 3 महीने पूर्व उनके पुत्र को दबंग ने मारा पीटा था। जिसका इलाज अभी भी चल रहा है। इसी बीच उनके पुत्र को फर्जी मुकदमे में फंसाने के नाम पर पैसे की वसूली की जा रही है। एक बार ₹20 हजार दे चुके हैं। विगत दिनों रात में फिर ₹10 हजार देकर छूटे हैं। इसके बाद भी पुलिस परेशान कर रही है। इस दौरान उन्होंने दरोगा ओम प्रकाश यादव का नाम लिया है।

यह भी पढ़ें

ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा वह रोमानिया में है, बीजेपी सरकार को बदनाम नहीं कर रही

जबकि पीड़ित के भाई ने भी यही जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 3 तारीख को भाई के खिलाफ फर्जी एप्लीकेशन दिया गया था। मारपीट के लिए दिए गए एप्लीकेशन में बिना पीड़ित को बताए विनीत का नाम डाल दिया गया था। जिसके बाद से पुलिस ने विनीत को परेशान करने लगी। एप्लीकेशन देने वाले ने भी पुलिस के सामने बयान दिया है कि विनीत का मारपीट से या किसी अन्य मामले से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद ही पुलिस मानने को तैयार नहीं है। ₹20 हजार की मांग हो रही है। बोले न्याय न मिलने के कारण विनीत ने ऐसा कदम उठाया है।