22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व, निकलेगी विशाल शोभायात्रा

अमृतसर रुद्रपुर कानपुर के कथावाचक अपनी वाणी से निहाल करेंगे संगत को...

2 min read
Google source verification
Shri Guru Gobind Singh Ji maharaj prakash parv celebrated in Unnao

श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व, निकलेगी विशाल शोभायात्रा

उन्नाव. दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 351वां प्रकाश उत्सव पर्व आगामी 7 जनवरी से 9 जनवरी तक श्रद्धा, भक्ति भाव और धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें स्थानीय कथा ज्ञानी के साथ अमृतसर, रुद्रपुर, कानपुर के भी विद्वान भक्ति की गंगा मैं संगत को डुबकी लगवाएंगे। प्रकाश उत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकलेगी। उक्त जानकारी गुरुद्वारे में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कमेटी श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरु वीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार 7 जनवरी को गुरु ग्रंथ साहब के श्री अखंड पाठ के साथ प्रकाश उत्सव पर्व आरंभ होगा। इसके बाद नगर कीर्तन के साथ गुरु ग्रंथ साहिब जी हजूरी में पंच प्यारों के नेतृत्व में विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा निकाली जाएगी।

शहर के चौराहों से निकलेगी शोभायात्रा

विशाल शोभायात्रा नगर प्रमुख मोहल्लों से जिसमें बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, सुंदर टॉकीज, छिपियाना चौराहा, दादा मियां चौराहा, धवन रोड, गुरु तेग बहादुर मार्ग, आईबीपी चौराहा होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब में समाप्त होगा। शोभायात्रा में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम शोभा यात्रा मार्ग में प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें कानपुर से भी भक्तगण शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अजीत पाल सिंह ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज कलयुग में अवतार लेकर अपनी छोटी अवस्था में ही अपने पिता नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर की कुर्बानी दी थी और धर्म की रक्षा की। उसके बाद अपनी माता और चार पुत्रों की कुर्बानी देकर स्वयं भी महान यज्ञ में शामिल हो गए। उन्होंने कहा कि ऐसे महान सरबंस दानी पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश उत्सव मना कर हम अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।

ये है पूरा कार्यक्रम

कार्यक्रम के संबंध में सरदार अजीत पाल सिंह ने बताया कि आगामी 8 जनवरी को कीर्तन के साथ अमृतसर से आये कथा ज्ञानी बीबी सतविंदर कौर, ज्ञानी सतवंत सिंह और रुद्रपुर से आए कथा ज्ञानी सतनाम सिंह संगत के बीच अपनी बात को रखेंगे और उन्हें निहाल करेंगे। 8 जनवरी के शाम को भी अमृतसर और रुद्रपुर से आए कथा ज्ञानी संगत के बीच अपनी बात रखेंगे। अजीत पाल सिंह ने बताया कि 9 जनवरी को कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के अखंड पाठ से शुरू होगा। जिसमें गुरु नानक इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा कीर्तन सुनाया जाएगा। इसके साथ ही रुद्रपुर अमृतसर से आए कथा ज्ञानी अपनी बात रखेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान सरदार मनोहर सिंह अरोड़ा, सरदार गुरु वीर सिंह, सरदार जनरैल सिंह, सरदार कुलबीर सिंह भाटिया, सरदार कर्मवीर सिंह, सरदार दिलीप सिंह आदि मौजूद थे।