scriptड्रम के अंदर से बदबू, खोलने पर निकला शव, शिनाख्त बैंक कर्मी के रूप में हुई, रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य | Smell from inside the drum, dead body out | Patrika News

ड्रम के अंदर से बदबू, खोलने पर निकला शव, शिनाख्त बैंक कर्मी के रूप में हुई, रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य

locationउन्नावPublished: Sep 11, 2021 11:15:44 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

3 दिन पहले बैंक कर्मी की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी बेरहमी से मार कर ड्रम के अंदर भरा गया था

ड्रम के अंदर से बदबू, खोलने पर निकला शव, शिनाख्त बैंक कर्मी के रूप में हुई, रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य

ड्रम के अंदर से बदबू, खोलने पर निकला शव, शिनाख्त बैंक कर्मी के रूप में हुई, रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

उन्नाव. ड्रम के अंदर से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रम का निरीक्षण किया तो रोंगटे खड़े गए। उसके अंदर से रक्त रंजित रखा गया था। जिसके सर पर गंभीर चोटें थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई। देर रात मृतक की शिनाख्त एचडीएफसी बैंक कर्मी के रूप में हुई। जिसकी गुमशुदगी कानपुर के नौबस्ता थाने में दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें

Up Election 2022 – बांगरमऊ में कुलदीप सिंह सेंगर के रूप में मिली बीजेपी को पहली …

थाना दही क्षेत्र की घटना

बीते 10 सितंबर को दही थाना अंतर्गत सराय कटिहार पुरवा गांव के पास से लोग ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी कि ड्रम के अंदर से बदबू आ रही है। नहर पास झाड़ियों में ड्रम को छुपाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दही थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दरोगा खेड़ा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ड्रम को गिराया तो उसके अंदर से रक्तरंजित शव निकला। अनुमान लगाया गया की दूसरी जगह हत्या करके सबको यहां फेंका गया है। पुलिस ने शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। क्षेत्राधिकारी नगर के कृपाशकर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आसपास के जिलों के थानों से भी संपर्क किया गया। देर रात तक शव की शिनाख्त विशाल अग्रवाल (26) निवासी मछरिया नौबस्ता कानपुर के रूप में हुई। विशाल अग्रवाल एचडीएफसी बैंक में काम करता था। जिसकी गुमशुदगी कानपुर के नौबस्ता थाने में दर्ज थी। पुलिस घटना का खुलासा करने में लगी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो