
ऐसा पिता जितने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए अपनी बेटी की कर दी निर्दयता से हत्या, जानें पूरा मामला
बांगरमऊ में 13 वर्षीय किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पिता ने ही अपनी बेटी की निर्दयता से हत्या की थी। घटना का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पूछताछ के दौरान मृतक किशोरी के माता पिता के बयान में काफी भिन्नता पाई गई। जब गहराई से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि बच्ची के पिता द्वारा ही उसकी हत्या की गई है। घटना की पृष्ठभूमि के संबंध में उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता बीते 20 मार्च को गांव की ही एक विधवा को भगा ले गया था। जिसको लेकर विधवा के घरवाले रंजिश मानने लगे थे और बच्ची के पिता के ऊपर दुष्कर्म का रिपोर्ट लिखवाने के प्रयास करने लगे।
दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए उसने अपने ससुराल में प्लान बनाया कि अपनी बेटी के साथ ही ऐसा करके किसी न किसी मुकदमे में फंसा दूंगा। इसी योजना के अंतर्गत बीते 6 जून को पिता ने यह घटना किया है। एसपी ने बताया कि किशोरी के पिता के मोबाइल की लोकेशन ली गई तो जानकारी हुई कि 8 बजे से लेकर 10 बजे तक मोबाइल स्विच ऑफ था। घटनाक्रम के संबंध में उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास ही आरोपी का कमरा है। जिसमें उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की। घर आकर उसने बच्ची को यह कह कर अपने साथ ले गया कि चलो मौसी ने बुलाया है। वहां से बच्ची को लेकर आया और रेलवे लाइन के किनारे माइलस्टोन पर उसका सर पटक दिया। इसके द्वारा ही बेटी के प्राइवेट पार्ट्स छेड़छाड़ की गई।
यह भी पढ़ें
बेटी का पिता इस तरह संदेश के घेरे में आया
उसके बाद शव को वहीं छोड़ कर के अपने ससुराल चला गया। ससुराल में जाकर उसने अपना मोबाइल ऑन किया है। एसपी ने बताया कि बच्ची गुम होने की सूचना होने के बाद भी पिता के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा था। शव बरामदगी के समय वह घटनास्थल पर आया था। पिता का यह कृत्य संदेहास्पद लगा। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना करना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली स्वाट टीम को ₹15 हजार इनाम का पुरस्कार घोषित किया है।
Published on:
07 Jun 2022 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
