28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा पिता जितने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए अपनी बेटी की कर दी निर्दयता से हत्या, जानें पूरा मामला

जिस पिता ने 13 साल तक अपनी बेटी को पाल पोस कर बड़ा किया उसी की निर्दयता से हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए कहा कि मृतक किशोरी के पिता ने बहला-फुसलाकर एक महिला को भगा ले गया था। जिसके घर वाले उस पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाना चाहते थे। जिससे बचने के लिए उसने यह सब षड्यंत्र रचा।

2 min read
Google source verification
ऐसा पिता जितने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए अपनी बेटी की कर दी निर्दयता से हत्या, जानें पूरा मामला

ऐसा पिता जितने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए अपनी बेटी की कर दी निर्दयता से हत्या, जानें पूरा मामला

बांगरमऊ में 13 वर्षीय किशोरी की हत्या का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पिता ने ही अपनी बेटी की निर्दयता से हत्या की थी। घटना का खुलासा करते हुए एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पूछताछ के दौरान मृतक किशोरी के माता पिता के बयान में काफी भिन्नता पाई गई। जब गहराई से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि बच्ची के पिता द्वारा ही उसकी हत्या की गई है। घटना की पृष्ठभूमि के संबंध में उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता बीते 20 मार्च को गांव की ही एक विधवा को भगा ले गया था। जिसको लेकर विधवा के घरवाले रंजिश मानने लगे थे और बच्ची के पिता के ऊपर दुष्कर्म का रिपोर्ट लिखवाने के प्रयास करने लगे।

दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए उसने अपने ससुराल में प्लान बनाया कि अपनी बेटी के साथ ही ऐसा करके किसी न किसी मुकदमे में फंसा दूंगा। इसी योजना के अंतर्गत बीते 6 जून को पिता ने यह घटना किया है। एसपी ने बताया कि किशोरी के पिता के मोबाइल की लोकेशन ली गई तो जानकारी हुई कि 8 बजे से लेकर 10 बजे तक मोबाइल स्विच ऑफ था। घटनाक्रम के संबंध में उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास ही आरोपी का कमरा है। जिसमें उसने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की। घर आकर उसने बच्ची को यह कह कर अपने साथ ले गया कि चलो मौसी ने बुलाया है। वहां से बच्ची को लेकर आया और रेलवे लाइन के किनारे माइलस्टोन पर उसका सर पटक दिया। इसके द्वारा ही बेटी के प्राइवेट पार्ट्स छेड़छाड़ की गई।

यह भी पढ़ें

कानपुर हिंसा अपडेट: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट आठ पर मुकदमा दर्ज

बेटी का पिता इस तरह संदेश के घेरे में आया

उसके बाद शव को वहीं छोड़ कर के अपने ससुराल चला गया। ससुराल में जाकर उसने अपना मोबाइल ऑन किया है। एसपी ने बताया कि बच्ची गुम होने की सूचना होने के बाद भी पिता के ऊपर कोई असर नहीं पड़ा था। शव बरामदगी के समय वह घटनास्थल पर आया था। पिता का यह कृत्य संदेहास्पद लगा। कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने घटना करना स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली स्वाट टीम को ₹15 हजार इनाम का पुरस्कार घोषित किया है।