उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एसटीएफ लखनऊ की टीम ने मुठभेड़ में एक डकैत को मार गिराया। सुल्तानपुर डकैती में शामिल डकैतों के साथ मुठभेड़ का सिलसिला जारी है। अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलहागाढ़ा में एसटीएफ ने अमेठी निवासी अनुज सिंह को मुठभेड़ में घायल कर दिया। जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित किया। अचलगंज थाना पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। एसपी दीपक भूकर ने इस संबंध में जानकारी दी।