25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, 6 गिरफ्तार, चार बाइक सीज

Stunt on Lucknow Kanpur Highway उन्नाव के लखनऊ कानपुर हाईवे पर स्टंट करने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चार बाइक बरामद कर सीज किया गया है। गिरफ्तार युवक फतेहपुर और कानपुर जिले के रहने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

Stunt on Lucknow Kanpur Highway उन्नाव में स्टंट करना 6 युवकों को भारी पड़ गया। जब पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में एक फतेहपुर का और पांच कानपुर के रहने वाले हैं। इनमें पीछे बैठने वाले भी शामिल है। स्टंट लखनऊ कानपुर हाईवे टोल प्लाजा के पास का है। अजगैन थाना पुलिस ने स्टंट करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। ‌

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के लखनऊ कानपुर हाईवे पर चार मोटरसाइकिल से 6 युवकों के स्टंट करने का मामला सामने आया था। जिसमें बाइक सवार स्टंट के दौरान खतरनाक जानलेवा एक्शन दे रहे थे। स्टंट लखनऊ कानपुर हाईवे टोल प्लाजा के पास का है।

अजगैन थाना पुलिस ने की कार्रवाई

मामला सामने आने के बाद अजगैन थाना पुलिस ने कार्रवाई की। उप निरीक्षक मोहम्मद कल्लन, उप निरीक्षक मुकुल कुमार दुबे, कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह ने लखनऊ कानपुर हाईवे टोल प्लाजा पर तेजी और लापरवाही से स्टंट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

इन्हें गिरफ्तार किया गया

जिसमें निहाल उर्फ शानू पुत्र राजेश निवासी कस्बा गाजीपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, उसके पीछे बैठे रिशभ शर्मा पुत्र विजय बहादुर निवासी जूही पुरन पुरवा थाना बारादेवी कानपुर नगर, अर्जुन कश्यप पुत्र कमलेश निवासी लाल बगंला चंद्र नगर थाना चकेरी कानपुर नगर, परवेज पुत्र लल्लन निवासी बाबू पुरवा थाना किदवई नगर कानपुर नगर, उसके पीछे बैठे वेदांश कुमार पुत्र विजय पाल निवासी मुंशी पुरवा किदवई नगर कानपुर नगर, शिवम गौड़ पुत्र श्यामू निवासी 15 नंबर गुमटी ITI गेट थाना आईटीआई कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया।

स्टंट में शामिल मोटरसाइकिल सीज

अजगैन थाना पुलिस ने बताया कि स्टंट करने में शामिल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है। जिनके खिलाफ बीएस की धारा 170/ 126/ 135 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।