8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP News: स्टंटबाजी का Viral Video,1 बाइक पर 7 युवकों ने बैठकर बनाया रील, पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि 1 बाइक पर 7 युवक बैठकर सफर कर रहे हैं। वहीं, पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर 16 हजार रुपये का चालान काट दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
stant_.jpg

उन्नाव में 1 बाइक पर 7 लोगों ने बैठकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाईं।

Viral Video: यूपी में लड़कों के सिर पर स्टंटबाजी खुमार चढ़ा हुआ है। आए दिनों सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी का वीडियो सामने आते रहते हैं। वहीं, अब उन्नाव जिले से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ही बाइक पर 7 युवक बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस की मीडिया सेल ने संज्ञान लिया। इसके बाद वीडियो में बाइक नंबर देखकर यातायात पुलिस ने 16 हजार रुपये का चालान काट दिया है।

उन्नाव ट्रैफिक पुलिस वीडियो की जांच करते हुए बाइक पर सवार किशोरों की तलाश कर रही है। साथ ही किशोरों के ऊपर भी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंस्टाग्राम पर आरोपी किशोरों द्वारा खुद अपलोड किया गया था। वहीं, पुलिस ने आरोपियों के घर भारी भरकम चालान भेज दिया है।

पुलिस का क्या है कहना?
क्षेत्राधिकारी नगर यातायात प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्नाव पुलिस को एक वीडियो मिला है। जिसमें एक ही बाइक पर बैठकर 7 लोग स्टंट कर रहे थे, जैसे ही इसकी जानकारी हुई तत्काल हम लोग एक्टिव हुए RTO के माध्यम से बाइक की जानकारी इकट्ठा की गई। गाड़ी का नंबर यूपी 35 BE 9825 है। इस पर एमवी एक्ट के तहत चालान करते हुए 16 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस बारे में संबंधित थाने को बता दिया गया है कि इसके जो मालिक है उनको बुलाकर गंभीरता से जांच कर अन्य विधिक कार्रवाई की जाए।