15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कक्षाओं के लिए इन विषय के विशेषज्ञ की आवश्यकता

उन्नाव में मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना अंतर्गत संचालित होने वाली कक्षाओं के लिए शिक्षकों की आवश्यकता है। जिसके लिए विषय विशेषज्ञ के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की जगह खाली

मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में कक्षाएं संचालित कराए जाने की योजना है। जिसके लिए विषय विशेषज्ञ की आवश्यकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, एसएससी आदि की कक्षाएं संचालित होगी। जिसके लिए नया सत्र प्रारंभ हो रहा है। समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कक्षाएं संचालित करती है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सिविल सेवा कोर्स के लिए राजनीति शास्त्र, सीसैट, गणित, रीजनिंग, आर्ट एंड कल्चर के विषय विशेषज्ञ शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार एसएससी के लिए अंग्रेजी और रिजनिंग विषय के विषय विशेषज्ञ की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: Unnao news: भू माफिया की 122 करोड़ 65 लाख से ज्यादा की संपत्ति जब्त

सीडीओ की अध्यक्षता में बनी है समिति

इसी प्रकार नीट और जेईई के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषय के विशेषज्ञ की आवश्यकता है। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 2 अक्टूबर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापकों और विषय विशेषज्ञों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। ‌