
मुख्यमंत्री अभ्युदया योजना
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में कक्षाएं संचालित कराए जाने की योजना है। जिसके लिए विषय विशेषज्ञ की आवश्यकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, एसएससी आदि की कक्षाएं संचालित होगी। जिसके लिए नया सत्र प्रारंभ हो रहा है। समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत कक्षाएं संचालित करती है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सिविल सेवा कोर्स के लिए राजनीति शास्त्र, सीसैट, गणित, रीजनिंग, आर्ट एंड कल्चर के विषय विशेषज्ञ शिक्षक आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार एसएससी के लिए अंग्रेजी और रिजनिंग विषय के विषय विशेषज्ञ की आवश्यकता है।
सीडीओ की अध्यक्षता में बनी है समिति
इसी प्रकार नीट और जेईई के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित विषय के विशेषज्ञ की आवश्यकता है। इच्छुक अभ्यर्थी आगामी 2 अक्टूबर तक जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अध्यापकों और विषय विशेषज्ञों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी।
Published on:
25 Sept 2023 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
