27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 बाइक और तीन स्कूटी के साथ तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, जाने कौन और कहां का रहने वाला?

Three vicious vehicle thieves arrested उन्नाव में पुलिस ने शातिर वाहन चोरों की गिरफ्तार किया है। जिनके पास से तीन स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अभियुक्तों को बंद पड़े कोठरी से गिरफ्तारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
सदर कोतवाली पुलिस को मिली सफलता तीन साथी वाहन चोर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

फोटो सोर्स- पत्रिका

Three vicious vehicle thieves arrested उन्नाव पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक की उम्र 18 साल है। वाहन चोरों के पास से बीते 22 मई को चोरी गई स्कूटी भी बरामद की गई है। इस संबंध में सदर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अतिरिक्त कई अन्य वाहन संबंधी चोरी के मुकदमे भी दर्ज किए गए थे। पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों के वाहन की चेकिंग कर रही थी। रात्रि गस्त के दौरान देवी बक्स सिंह बक्स के बंद पड़े ईंट भट्ठे में बनी कोठरी से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। ‌मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: कानपुर में पकड़े गए रोहिंग्या के खिलाफ जांच तेज, गिरफ्तारी के बाद दो गायब, मदद करने वालों की तलाश

सदर कोतवाली पुलिस को रात्रि अगस्त के दौरान बड़ी सफलता मिली जब देवी बक्श सिंह के बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास बनी कोठरी से तीन को गिरफ्तार किया गया है जिनमें लखन कश्यप पुत्र हूब लाल निवासी, अभिषेक कश्यप पुत्र श्याम बाबू निवासी विक्रम खेड़ा अजगैन (हाल पता ऋषि नगर किराए के मकान), रितिक गुप्ता पुत्र संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला सदवाड़ा कायमगंज फर्रुखाबाद (हाल पता आजाद नगर थाना गंगा घाट) शामिल है। ‌

एक्टिवा, महिंद्रा स्कूटी, स्प्लेंडर बरामद

सदाकत अली पुलिस के अनुसार बीते 22 मई को राकेश कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी एलआईजी निराला नगर उन्नाव चोरी हो गई है। इसी प्रकार का मुकदमा मुन्नी पत्नी रघुवर गौतम निवासी कन्जौरा, अवनींद्र कुमार पुत्र स्वामी दिन निवासी बेनीगंज डीह उन्नाव ने वाहन चोरी संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था।‌ पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के पास से दो एक्टिवा और एक महिंद्रा गैस्ट्रो स्कूटी, पैशन प्रो, सीडी डीलक्स नीले रंग की, स्प्लेंडर बरामद किया है। बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक रविशंकर मिश्रा सहित हेड कांस्टेबल कांस्टेबल शामिल थे। ‌