उन्नाव. ट्रांस गंगा सिटी हाईटेक के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है। इस संबंध में प्रशासन के अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इसी क्रम में किसानों ने धरने पर मीटिंग की और पन्नालाल कार्यालय में हुई मीटिंग। जिसमे सदर विधायक पंकज गुप्ता, एडीएम राकेश सिंह, यूपी सीधा के मॉडल अधिकारी संजय वाह अधिशासी अभियंता अधिकारी बीडी यादव, नागेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के बीच किसानों की वार्ता हुई। किसानों ने अपने सारे बिंदु रखें और कहा जो हमारा संवैधानिक रूप से बन रहा है वह हमें दे दिया जाए। इन्हीं बातों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने भी सहमति जताई और कहा अगली मीटिंग बात आगे की जाएगी। इस मौके पर किसान नेता सनोज यादव, हिरण निगम, नथुराम, राम जीवन, श्रीपाल, मेवालाल, कल्लू आदि किसान मौजूद थे।