12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में संयुक्त मोर्चा ने बीएसए को दिया 10 दिन का समय, बोले- करें समस्या का समाधान, नहीं तो होगा धरना प्रदर्शन

Unnao shikshak shikshamitra anudeshak karmchari sanyukt morcha उन्नाव में शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया गया। जानें उन्होंने समस्याओं के संबंध में क्या कहा?

2 min read
Google source verification

Unnao latest news shikshak shikshamitra anudeshak karmchari sanyukt morcha शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने डिजिटलाइजेशन का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने का ऐलान किया है। डिजिटाइजेशन न करने पर वेतन रोकने का आदेश वापस न लेने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। निराला उद्यान में हुई बैठक में शिक्षक नेताओं ने कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान 10 दिन के अंदर कर लिया जाए। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के समर्थन में आया वाल्मीकि समाज, जल्द से जल्द लागू करने की मांग

Unnao latest news shikshak shikshamitra anudeshak karmchari sanyukt morcha संयुक्त मोर्चा के जिला संयोजक राघवेंद्र सिंह ने कि शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया। उन्होंने कहा कि एक निश्चित तिथि पर मानदेय या वेतन का भुगतान किया जाए। कम नामांकन वाले विद्यालयों में कार्रवाई करने के पहले वहां पर हाउसहोल्ड सर्वे और वहां की गैर नामांकित बच्चों की संख्या का परीक्षण अवश्य करा लिया जाए।

एनपीएस का अंशदान समय से भेजा जाए

Unnao latest news shikshak shikshamitra anudeshak karmchari sanyukt morcha बैठक का संचालन कर रहे अनुपम मिश्रा ने कहा कि जीपीएफ की लेखा पर्ची ठीक करके दी जाए। जीपीएफ को ऑनलाइन किया जाए। एनपीएस के अंशदान को समय से खाते में भेजा जाए। एरियर का भुगतान सूचीबद्ध कर समय से हो। गलत रिपोर्ट लगाकर वापस न किया जाए। निश्चित समय पर नियमानुसार भुगतान किया जाए।

कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भी मामला उठा

Unnao latest news shikshak shikshamitra anudeshak karmchari sanyukt morcha चयन वेतनमान की पत्रावली, सीसीएल, अनुदेशकों का नवीनीकरण भी समय से किया जाए। कई शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती की गई। बहाली जिला कार्यालय पर लंबित हैं। उन्हें अति शीघ्र बहाल किया जाए। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में मानदेय का भुगतान समय से किया जाए। बैठक में सरल कुमार, अमित सिंह, मनोज यादव, तौसीफ अली खान, अरविंद कुमार, हनुमान प्रसाद, रामबाबू सिंह, सुरेश कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।