
अमृत भारत स्टेशन योजना में जिले को बड़ी सौगात, 12 रेलवे क्रॉसिंग होंगे बंद
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 73 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। जिसमें उन्नाव जिले के तकिया, कानपुर ब्रिज बायां किनारा स्टेशन को स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त जिले के 12 स्थानों पर रेलवे अंडर ब्रिज अंडरपास और आरओबी का भी शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को देखने के लिए स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
उन्नाव प्रयागराज मार्ग पर स्थित तकिया रेलवे स्टेशन का अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें स्टेशन का नया भवन बनाया जाएगा। इसके साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, यात्रियों की सुविधा के लिए फूड प्लाजा, रोशनी, आधुनिक प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया, दिव्यांगजनों के लिए सुविधा और प्लेटफार्म को ऊंचा करने का कार्य किया जाएगा।
अमृत स्टेशन
कानपुर ब्रिज बायां किनारा को भी अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। लखनऊ कानपुर के बीच स्थित कानपुर ब्रिज बायां किनारा में नया स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, दिव्यांगजनों की सुविधा के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा।
कुसुम्भी-नवाबगंज के बीच आरओबी
लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर स्थित जैतीपुर अजमेर के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 20 के रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। जिससे कुसुम्भी को नवाबगंज से जोड़ने वाली सड़क पर चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसकी लागत 62.4 करोड रुपए है।
सोनिक और सराय कटियान के बीच पुल
लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर ही स्थित सोनिक उन्नाव के बीच रेलवे क्रॉसिंग 28 पर आरओबी का निर्माण होगा। जिससे सोनिक, सराय कटियान, मुर्तजा नगर सहित अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिसकी लागत 56.2 करोड रुपए है।
उन्नाव में रेल ओवर ब्रिज
लखनऊ कानपुर रेल मार्ग पर स्थित मगरवारा उन्नाव के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 36 पर रेल ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 51.01 करोड रुपए है। इस रेलवे क्रॉसिंग के बन जाने से छोटा चौराहा से लोक नगर, नरेंद्र नगर होते हुए पूरन नगर हरदोई की तरफ जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी।
मगरवारा कानपुर के बीच पुल
इसी प्रकार मगरवारा कानपुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 39 पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 47.9 करोड रुपए है। जिसकी लंबाई 648 मीटर होगी। इसके बन जाने से सहजनी मगरवारा सहित अन्य गांवों को लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
जैतीपुर अजगैन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 18 पर भी रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 55.7 करोड रुपए है। इसके बन जाने से जैतीपुर आदि सहित अन्य गांव के लोगों को सुविधा होगी।
मगरवारा कानपुर के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 38 पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 10.3 करोड रुपए है। इसके बन जाने से अकरमपुर, मगरवारा सहित कई अन्य गांव के लोगों को सुविधा होगी।
जैतीपुर हरौनी के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 15 पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। जिसकी लागत 10.3 करोड रुपए है। इसके बन जाने से भटगांव पांडे, हुलास खेड़ा सहित अन्य गांव के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
जैतीपुर अजगैन के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 19c पर भी रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 10.6 करोड रुपए है। इसके बन जाने से कुसुम्भी, कुंजूपुर सहित आसपास के गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
अजगैन सोनिक के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 24 पर भी रेलवे रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 10.3 करोड रुपए है। इसके बन जाने से जगदीशपुर मलोन सहित अन्य गांव के नागरिकों को लाभ पहुंचेगा।
अजगैन सोनिक के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 25 सी पर भी रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 10.6 करोड रुपए है। जिसके बन जाने से बिचपुरी रहमतपुर आदि गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
उन्नाव सोनिक के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 30सी पर रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। जिसकी लागत 10.6 करोड रुपए है। इसके बन जाने से झंझरी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
उन्नाव मगरवारा के बीच स्थित रेलवे क्रॉसिंग नंबर 37 सी पर भी रोड अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 10.6 करोड़ रुपए है। इसके बन जाने से करोवन, मगरवारा सहित अन्य गांव के लोगों को लाभ मिलेगा।
Published on:
26 Feb 2024 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
