7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा, जानें किसे मिला ताज

Unnao BJP District President name Announcement उन्नाव में भाजपा जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी गई है। प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी ने नाम की घोषणा की।

less than 1 minute read
Google source verification
भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी

Unnao BJP district president name Announcement में बीजेपी की कमान अनुराग अवस्थी को दी गई है आज जिला कार्यालय में उनके नाम की घोषणा की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और चुनाव अधिकारी रामबाबू हरित ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की।‌ भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा संगठन महापर्व के नाम से आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के सदर विधायक पंकज गुप्ता सहित अन्य विधायक मौजूद थे। वर्तमान में वर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार भी मंच पर थे।

यह भी पढ़ें: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी, मामला साइबर सेल के पास

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बीजेपी ने अनुराग अवस्थी को जिलाध्यक्ष बनाया है। संगठन महापर्व 2024-25 के क्रम में कार्यक्रम भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित किया गया। प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा हुई। चुनाव अधिकारी रामबाबू हरित ने अनुराग अवस्थी के नाम की घोषणा की। नाम की घोषणा होते अनुराग अवस्थी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार भी मजबूत थे।

कई पदों पर कार्य कर चुके हैं अनुराग अवस्थी

अनुराग अवस्थी बीजेपी में कई पदों पर रह चुके हैं। ‌कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता आनंद अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।