19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में सपा नेता द्वारा दलित किशोरी की हत्या का मामला: दोबारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

प्रियंका गांधी का दौरा रद्द होने के बाद कांग्रेसियों का आक्रोश भी कम हो गया। डीएम एसपी लगातार पीड़ित परिवार को समझाते रहे। कांग्रेसियों से भी बातचीत हुई। देर रात इस बात पर राजी हुए कि आज शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। आज शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

2 min read
Google source verification
उन्नाव में सपा नेता द्वारा दलित किशोरी की हत्या का मामला: दोबारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

उन्नाव में सपा नेता द्वारा दलित किशोरी की हत्या का मामला: दोबारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार

दलित युवती के अपहरण के बाद से बरामदगी तक का प्रकरण जितना विवादित रहा। उससे अधिक विवाद शव के पोस्टमार्टम को लेकर हुआ। कांग्रेस की तरफ से पोस्टमार्टम को लेकर पीड़ित परिवार के साथ मिलकर जमकर हंगामा किया गया। 15 फरवरी को शुरू हुआ धरना प्रदर्शन 16 फरवरी कि देर रात तक चलता रहा। प्रियंका गांधी वाड्रा के आने की खबर ने कांग्रेसियों के प्रदर्शन को हवा दे दिया। जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने पोस्टमार्टम हाउस को छावनी में बदल दिया। कई थानों की पुलिस व क्षेत्राधिकारी को बुला लिया गया। प्रियंका गांधी के आने के समय को कई बार आगे बढ़ाया गया। लेकिन दौरा रद्द होते ही कांग्रेसियों में भी आक्रोश कम हो गया। इधर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली।

पोस्टमार्टम के लिए दलित किशोरी के शव को दो बार जमीन से खोद कर बाहर निकाला गया। एक बार तब जब हत्यारों द्वारा हत्या करने के बाद शव को जमीन के अंदर दबा दिया गया था। जिसे पुलिस ने खोदकर पहली बार बरामद किया था। वहीं दूसरी बार मृतक परिजनों की मांग और जिलाधिकारी के अनुमति के बाद गंगा घाट के चंदन घाट से दफन किए गए शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया।

15 फरवरी को लाया गया था दोबारा शव

15 फरवरी को लाए गए शव का पोस्टमार्टम पीजीआई के डॉक्टरों के द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर आने के बाद मृतक परिजनों के साथ कांग्रेसियों ने भी हंगामा करना शुरू किया। कांग्रेस पार्टी से जुड़े कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया और पूछा इस मामले में कोर्ट को क्या जवाब दिया जाएगा। जिला जज के पास सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अवनी बंसल पहुंची। लेकिन वहां से भी उन्हें निराशा हाथ लगी। जिला जज ने हाईकोर्ट या फिर जिलाधिकारी के पास जाने का आदेश दिया। इस संबंध में अवनी बंसल ने कहा कि डेड बॉडी लगभग 2 माह पुरानी और काफी खराब हो चुकी है। जिला जज ने उन्हें एक्सपर्ट मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के विषय में आदेश देने से मना कर दिया। ऐसे में अंतिम संस्कार ही एक विकल्प बचता है।

मृतक के पिता ने बताया

मृतका के पिता का कहना है कि प्रियंका गांधी का दौरा किन्ही कारणों से रद्द हो गया है। अब शव को फ्रिज में रख दिया गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगे क्या कदम होगा इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

...तो अब तीसरी बार होगा दलित किशोरी के शव का पोस्टमार्टम, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता ने की मांग

कांग्रेस प्रभारी जिलाध्यक्ष ने बताया

कांग्रेस के प्रभारी जिला अध्यक्ष युसूफ फारूकी ने बताया कि जिला जज न्यायालय से राहत न मिलने के बाद अंतिम संस्कार ही एक रास्ता बचता था। क्योंकि डेड बॉडी काफी खराब हो चुकी थी और हाईकोर्ट से इतनी जल्दी आदेश लाना नामुमकिन था। जिलाधिकारी के पास केवल दो बार पोस्टमार्टम कराए जाने के आदेश देने का अधिकार है। देर रात पोस्टमार्टम हाउस पहुंची महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री व स्टार प्रचारक वर्षा गायकवाड ने भी मृतक परिजनों को समझाने का प्रयास किया। जिसके बाद वह अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।