23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: एक बेटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कि आप की पुत्री आपके आशीर्वाद की आकांक्षी है

उन्नाव की एक बेटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है। जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। सोशल मीडिया पर यह पत्र खूब वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao news: एक बेटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कि आप की पुत्री आपके आशीर्वाद की आकांक्षी है

Unnao news: एक बेटी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कि आप की पुत्री आपके आशीर्वाद की आकांक्षी है

उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बेटी ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा है कि आपकी पुत्री आपके आशीर्वाद की आकांक्षी है। यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने पत्र में बिटिया ने बताया है कि वह कक्षा नौ की छात्रा है। उनके पिताजी लगातार अधिकारियों से शिकायत करते चले आ रहे हैं। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। मेरे उज्जवल भविष्य के लिए कृपया अधिकारियों को निर्देशित करें।

गंगा घाट थाना क्षेत्र के ऋषि नगर की रहने वाली विदुशी सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसका विषय अघोषित बिजली कटौती से होने वाली समस्या है। उन्होंने लिखा है कि वह कक्षा नौ की छात्रा है। जो ऋषि नगर शुक्लागंज नगर पालिका क्षेत्र गंगा घाट में रहती है। पिछले 2 माह से उनके यहां अघोषित बिजली कटौती हो रही है। जिसके कारण पढ़ने लिखने और सोने में समस्या होती है।

शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई

विदुशी सिंह ने बताया कि इस संबंध में उनके पिताजी ने कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन कोई सुनवाई ना हुई। अतः आपसे प्रार्थना है कि भीषण गर्मी में उत्तर प्रदेश और उन्नाव जिले के सभी विद्यार्थियों को राहत देने का कार्य करें। बिजली कटौती को बंद करा दें।

यह भी पढ़ें: मौसम में आ रहा जबरदस्त परिवर्तन, गरज के साथ आंधी पानी, जानें मौसम का हाल

भीषण गर्मी में भारी विद्युत कटौती

आपको बता दें जिला इस समय भारी विद्युत कटौती से परेशान है। शहर से लेकर गांव तक विद्युत कटौती हो रही है। जिसको लेकर विद्यार्थियों को परेशानी तो हो रही है। साथ ही भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसे में विदुशी का यह पत्र खूब वायरल हो रहा है।