19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव में प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर का भव्य द्वार बनेगा, दोनों पक्षों में हुआ समझौता

Unnao encroachers stopped work of main gate of ancient Hanuman temple उन्नाव में प्राचीन हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार बारिश के कारण गिर गया। मंदिर समिति मुख्य द्वार को बनाने के लिए आगे आई। लेकिन विवाद हो गया था। अब दोनों पक्षों में मंदिर के मुख्य द्वार को लेकर सहमति बन गई है।

2 min read
Google source verification
प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर का बनेगा भव्य मुख्य द्वार (फोटो सोर्स- आयोजक)

फोटो सोर्स- आयोजक

Ancient Bade Hanuman Mandir grand gate built उन्नाव में प्राचीन बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार के निर्माण को लेकर चल रहा विवाद अब समाप्त हो गया है। दोनों पक्षों की सहमति से भव्य द्वार बनने का मार्ग प्रशांत हो गया है। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, नायब तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों में मंदिर के द्वार के निर्माण को लेकर सहमति बन गई है। इस मौके पर राकेश शुक्ला, संदीप पांडे, योगेश मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Unnao encroachers stopped work of main gate of ancient Hanuman temple उन्नाव में बारिश के कारण हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार गिर गया। जिसे बनाने के लिए श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति आगे आया। इस संबंध में समिति ने नगर पालिका से अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद मुख्य द्वार का निर्माण कार्य शुरू हुआ। लेकिन अतिक्रमण करने वालों ने निर्माण कार्य को रुकवा दिया। समिति के सदस्यों के साथ अभद्रता की गई। इस संबंध में समिति के बैनर तले जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मांग की गई है कि मंदिर के मुख्य द्वार का अतिक्रमण हटाया जाए और निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। ‌

सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर

उत्तर प्रदेश के मोती नगर स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज के निकट सैकड़ो वर्ष पुराना प्राचीन हनुमान मंदिर है। यहीं पर भोले बाबा और मां दुर्गा विराजमान है। साल के 12 महीने यहां पर हजारों की संख्या में भक्तों का आना-जाना बना रहता है। मंदिर जाने वाले मार्ग पर एक दर्जन से अधिक दुकानें हैं। जिनमें फूल, माला, प्रसाद और पूजन सामग्री मिलता है। लखनऊ कानपुर राजधानी मार्ग से मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग का मुख्य द्वार बारिश के कारण गिर गया। जिससे कि आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।

नगर पालिका की अनुबाद के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य

इस संबंध में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति ने नगर पालिका में प्रार्थना पत्र देखकर मुख्य द्वार के निर्माण की अनुमति मांगी। अनुमति मिलने के बाद समिति ने निर्माण कार्य शुरू किया। जिस पर अतिक्रमण करने वालों ने आपत्ति दर्ज की और निर्माण कार्य रुकवा दिया। इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ अभद्रता भी की गई। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर वास्तविकता की जानकारी दी और अतिक्रमण हटवाने की हटवाने की मांग की है। अपने प्रार्थना पत्र में उन्होंने बताया है कि मशीनरी स्टोर वालों ने अतिक्रमण कर रखा है।

अतिक्रमण हटवाने की मांग

नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने आक्रमण हटवाने और मुख्य द्वार के निर्माण की मांग की है। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर लाखों हिंदुओं के आस्था का केंद्र है। मंदिर के मुख्य द्वार में बाधा डालने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज ने स्तरीय निरीक्षण किया। इस मौके पर राकेश शुक्ला समिति के पदाधिकारी राकेश शुक्ला, पंकज दीक्षित, मोनू अवस्थी, योगेश मिश्रा, अखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।