scriptउन्नाव: पिता ने की पुत्र की हत्या, मां ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा, हुआ गिरफ्तार | Unnao: Father killed his son, mother filed a complaint and got him arrested | Patrika News
उन्नाव

उन्नाव: पिता ने की पुत्र की हत्या, मां ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा, हुआ गिरफ्तार

उन्नाव में पिता ने 2 साल के बेटे को जमीन में पटक दिया। जिसे लेकर मां अस्पताल गई। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्नावOct 27, 2024 / 07:11 am

Narendra Awasthi

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पिता ने अपने 2 साल के बेटे की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मां बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।। घटना की जानकारी मां ने थाने में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी प्राप्त की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शराब के नशे में पिता ने बेटे की पिटाई की थी। जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित किया है। बिस्तर पर लघुशंका करने को लेकर पिता ने पुत्र को पटक दिया। मां की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव दारापुर की है।
यह भी पढ़ें

उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, एक नंबर प्लेटफार्म के ऑफिस के लिए बन रहा नया भवन

बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दारापुर गांव में शनिवार की देर शाम हृदयविदारक घटना हो गई। जब एक पिता शारुन ने अपने 2 साल के बेटे की पिटाई कर दी। पति के चंगुल से बेटे को छुड़ाकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते हुए मां की हालत खराब हो गई। वह बिलख बिलख कर रोने लगी। कोतवाली में तहरीर देकर उन्होंने घटना की जानकारी दी।

क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?

क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7 बजे शारुन ने शराब के नशे में अपने 2 साल के बेटे की पिटाई कर दी। जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शारुन को गिरफ्तार कर लिया है। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌

Hindi News / Unnao / उन्नाव: पिता ने की पुत्र की हत्या, मां ने तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा, हुआ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो