बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के दारापुर गांव में शनिवार की देर शाम हृदयविदारक घटना हो गई। जब एक पिता शारुन ने अपने 2 साल के बेटे की पिटाई कर दी। पति के चंगुल से बेटे को छुड़ाकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर मिलते हुए मां की हालत खराब हो गई। वह बिलख बिलख कर रोने लगी। कोतवाली में तहरीर देकर उन्होंने घटना की जानकारी दी।
क्या कहते हैं क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ?
क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ ने घटना के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7 बजे शारुन ने शराब के नशे में अपने 2 साल के बेटे की पिटाई कर दी। जिसे अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शारुन को गिरफ्तार कर लिया है। मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।