8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: बस और पिकअप में टक्कर,18 घायल, 16 जिला अस्पताल रेफर

Unnao horrific road accident उन्नाव में हुए भीषण सड़क हादसे में 18 यात्री घायल हो गए। जिनमें 16 को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल को अलर्ट कर दिया गया। ‌

2 min read
Google source verification

Unnao horrific road accident उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 16 बस यात्री और चालक घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंची भीड़ में राहत और बचाव कार्य चलाया। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिसमें से 13 घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीएम और सीओ पहुंच गए। जिन्होंने राहत और बचाव कार्य को देखा। घटना फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र की है।

यह भी पढ़ें: आईटीआई का विबर्म और टीथर ड्रोन: लगाया गया हाई विजिबिलिटी कैमरा, सेना के लिए उपयोगी

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के हरदोई सफीपुर मार्ग पर आज दोपहर में बड़ा हादसा हो गया। जब फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र अंतर्गत काली मिट्टी के पास पिकअप लोडर और प्राइवेट बस में जोरदार टक्कर होगी। हादसा इतना दस्त था कि टक्कर के बाद बस सड़क छोड़कर खंती में गिर गई। वहीं पिकअप लोडर के परखच्चे उड़ गए। आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर कोहराम मच गया। ‌ बस यात्रियों ने बताया कि घटना के समय तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक कर रही थी। उसी समय अनियंत्रित होकर बस में टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क छोड़कर खंती में जा गिरी। वही पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।

घायलों में ये शामिल

घायलों में अनीशा पत्नी युवराज प्रसाद निवासी खरैला पुरवा बिलग्राम हरदोई, पीयूष पुत्र गोविंद कृष्ण नगर सदर कोतवाली उन्नाव, शकीला पत्नी पप्पू निवासी कसैटा गंजमुरादाबाद उन्नाव, सुदामा पुत्र नथुनी निवासी अलीगढ़ बिलग्राम हरदोई, रूपरानी पत्नी सुशील रज्जाकपुर सफीपुर आदि शामिल है। जिनके नाम ज्ञात हुए हैं। फतेहपुर चौरासी थाना पुलिस ने बताया कि 18 लोग घायल हुए हैं।

क्या कहती है फतेहपुर 84 थाना पुलिस?

घटना को देखते हुए जिला अस्पताल को भी अलर्ट कर दिया गया है। 18 को सफीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से 16 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना को देखते हुए जिला अस्पताल में डॉक्टर को अलर्ट कर दिया गया है। ‌