
Bijli Mitra link?
Unnao News: बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग ने शहर व ग्रामीण के लाइन लॉस वाले इलाकों में बिजली चोर पकड़वाने के लिए विद्युत मित्र लिंक की शुरुआत की।
विभाग अपने विद्युत शिकायतकर्ता मित्रों की सूचना पूरी तरह गोपनीय रखेगा। अधिकारी मानते हैं कि इससे बिजली चोरी रोकने में काफी हद तक आसानी होगी। इसके पहले कई बार बिजली चोरी करने वाले शिकायतकर्ता के नाम पता चल जाते थे। जिससे इनको तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
कैसे करें बिजली मित्र लिंक पर शिकायत
बिजली चोरी के बारे में बताने के लिए पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in के होमपेज पर जाना होगा। वहां बिजली मित्र लिंक bijlimitra.uppcl.org का इस्तेमाल कर कोई भी सूचना दे सकता है। लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा।
इसमें बिजली चोरी करने वाले का नाम दर्ज करना होगा। दूसरे कालम में बिजली चोरी के स्थान का पता देना होगा। इसके बाद संबंधित जिले का नाम देना होगा। अगले कॉलम में लैंडमार्क, बिजली चोरी के विषय में सुचना देनी होगी। उपलब्ध होने पर फोटो और वीडियो को भी अपलोड करने की सुविधा होगी। उसे सबमिट करते ही, सूचना विभाग को मिल जाएगी। चोरी की सूचना किसी भी साइबर कैफे, जनसूचना केंद्र या मोबाइल से भी दी जा सकती है।
सोशल नेटवर्किंग व टोल फ्री नम्बर के बाद ऑनलाइन वेबसाइट से विद्युत चोरी से सम्बन्धित सूचना देने की यह सुविधा पहली बार दी जा रही है।
अध्यक्ष एम देवराज ने बताया
पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने बताया है कि “बिजली चोरी पर कड़ाई से पाबंदी लगाने के लिए कारपोरेशन प्रबंधन ने शनिवार को नई पहल करते हुए बिजली मित्र लिंक शुरू किया है।”
अभी तक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की वेबसाइट में उपलब्ध लिंक और चैट या व्हाट्सएप पर विद्युत चोरी संबंधित शिकायतें दर्ज कराई जाती थीं। लेकिन इसमें शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, डिस्काम का नाम और सब स्टेशन की जानकारी ली जाती थी। इसके कारण लोग शिकायत करने में असहज महसूस करते थे और रुचि भी नहीं दिखाते।
देवराज ने कहा कि “प्रबंधन की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बिजली चोरों को पकड़ा जाए ताकि बिजली चोरी पर अंकुश लगे। प्रबंधन ने इनदिनों बिना कनेक्शन अवैध तरीके से बिजली इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है।”
लाइन लास इलाकों के मांगे गए आंकड़ा
शिकायतकर्ता की इन असुविधाओं को दूर करने और उसकी गोपनीयता बनाये रखते हुए बिजली चोरी का पता लगाने के लिए बिजली मित्र लिंक की शुरुआत करते हुए यह पहल की गई है। अधीक्षण अभियंता वीके अग्रवाल का कहना है कि पॉवर कॉर्पोरेशन की यह पहल सराहनीय है। बिजली मित्र लिंक से बिजली चोरों की पकड़ में आसानी होगी। समस्त 52 सब स्टेशन वाले इलाकों में लाइन लास आंकड़ा भी मांगा गया हैं।
Published on:
01 May 2023 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
