24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: गंगा पुल से युवती ने ऐसी जगह छलांग लगाई, जहां पानी कम था, फिर जो हुआ

कानपुर में दो बहनों की बीच की लड़ाई क्या हुई, बड़ी बहन गुस्से में घर से निकल आई और गंगा पुल से छलांग लगा दी। गंगा में पानी कम होने के कारण वह डूब नहीं सकी। गोताखोरों ने उसे बाहर निकाल लिया। लेकिन चोट काफी आई।

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao news: गंगा पुल से युवती ने ऐसी जगह छलांग लगाई, जहां पानी कम था, फिर जो हुआ

Unnao news: गंगा पुल से युवती ने ऐसी जगह छलांग लगाई, जहां पानी कम था, फिर जो हुआ

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नवीन गंगा पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी। लेकिन गंगा में पानी कम होने के कारण युवती की जान बच गई। लेकिन चोट काफी आई है। मौके पर खड़े गोताखोरों ने युवती को बाहर निकाला और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन युवती को लेकर अपने साथ चले गए। बताया जाता है छोटी बहन से झगड़ा होने के बाद गुस्से में घर से निकल आई।

घटना गंगा घाट थाना क्षेत्र के नवीन गंगा पुल का है। कानपुर के गड़रियन पुरवा निवासी 22 वर्षीय आरती ने आज गंगा पुल से छलांग लगा दी। बताते हैं इसके पहले वह काफी देर तक पुल पर टहलती रही। इसी बीच मौका पाकर छलांग लगा दी। यह देख हड़कंप मच गया। घाट किनारे खड़े गोताखोर आफताब ने तत्काल नदी में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें: तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए आवंटित धन का बंदरबांट, डीएम से जांच की मांग

पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द किया

सूचना पाकर मौके पर कैंट पुलिस भी पहुंच गई। इस बीच गंगा घाट और कैंट पुलिस के बीच सीमा विवाद का भी मामला सामने आया। सीमा विवाद समाप्त होने के बाद गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने घटना की जानकारी आरती के परिजनों को दी। आरती के परिजन ने गंगा घाट में रहने वाले अपने स्वजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आपको बता दें गंगा घाट थाना क्षेत्र के नवीन पुल से छलांग लगाने की घटनाएं बड़ी संख्या में सामने आती हैं। लेकिन यहां पर किसी प्रकार का अभी तक जाल नहीं लगाया गया है।