
Unnao news: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता का या तो मर्डर या फिर बेच दिया गया, मां ने एसपी से की शिकायत पत्र
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाबालिग किशोरी के साथ रेप का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिस के बयान होने थे। लेकिन इसके पहले की बयान हो पाते दुष्कर्म पीड़िता को ही गायब कर दिया गया। पीड़िता की मां ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। अपने शिकायती पत्र में उन्होंने बताया कि वह बेटी के गायब होने की जानकारी लेकर थाना गई थी। लेकिन थाना प्रभारी ने गाली देकर उसे भगा दिया। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच क्षेत्राधिकारी बीघापुर को सौंपी है। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने बताया कि अभी किशोरी को बरामद नहीं हुई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला बीघापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 17 जुलाई को उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है जिसमें पड़ोस में रहने वाले लोग शामिल हैं। पीड़िता की मां ने बताया कि उन्होंने काफी खोजा लेकिन उनकी लड़की नहीं मिली। शिकायत लेकर थाने में गई थाना प्रभारी ने काली देकर वहां से भगा दिया। इसलिए शिकायत लेकर एसपी की चौखट पर आए हैं। एसपी ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए घटना की जांच क्षेत्राधिकारी बीघापुर को दी है।
या तो मर्डर हो गया या फिर बेच दी गई
पीड़िता की मां ने बताया कि इसके पहले उनकी बेटी के साथ पड़ोसी ने दुष्कर्म किया। जिसका मामला भी दर्ज हुआ था। बेटी के बयान होने थे। लेकिन उसे प्यार कर दिया गया है। यह तो उनकी बेटी का मर्डर हो गया है या फिर उसे बेच दिया गया है। उन्होंने बेटी की बरामदगी के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Published on:
19 Jul 2023 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
