
Unnao news: ज्ञानवापी सर्वे को लेकर साक्षी महाराज का बड़ा बयान, बोले दाल में कुछ काला है
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सांसद साक्षी महाराज ने ज्ञानवापी परिसर सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पूछा कि सर्वे का विरोध क्यों किया जा रहा है? क्या विरोध करने वालों को पता है कि वहां पर शिवलिंग है? सर्वे से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। साक्षी महाराज अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर काम कर रही है। इस योजना के अंतर्गत उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन पर कई अत्याधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।
सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि एएसआई सर्वे का विरोध करने पर दाल में कुछ काला लगता है। उन्होंने कहा कि एएसआई सर्वे और अदालत के निर्णय पर उन्हें भरोसा है मणिपुर की घटना को लेकर विपक्ष संसद में बहस की मांग तो कर रहा है लेकिन भाग रहा है। विपक्ष की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली हो गई है। हम सभी घटनाओं को लेकर संसद में चर्चा करने को तैयार हैं।
यह सुविधाएं मिलेंगी
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत उन्नाव जंक्शन रेलवे स्टेशन का 29.8 करोड रुपए से विकास होगा इसमें केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत डिजाइन के अनुसार स्टेशन परिसर बनाया जाएगा। जिसमें फूड प्लाजा, आरामदायक टिकाऊ एवं आधुनिक फर्नीचर, एक स्टेशन एक उत्पाद के कम से कम 2 स्टॉल, व्यवसायिक बैठकों के लिए हॉल, लाकर रूम, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, जिसकी छत का इस्तेमाल प्लाजा के रूप में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लिफ्ट रैंप और स्वचालित सीढ़ियां भी लगाई जाएंगी।
Published on:
06 Aug 2023 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
