6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Unnao news: मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा, पति को दिया, बोली इसे बजाओ हम मंदिर…, मामला पुलिस के पास

उन्नाव में पति को पत्नी के साथ मेला देखना भारी पड़ गया। जब पत्नी मेले में पति को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई। अब पति पत्नी के लिए परेशान है। पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Unnao news: मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा, पति को दिया, बोली इसे बजाओ हम मंदिर..., मामला पुलिस के पास

Unnao news: मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा, पति को दिया, बोली इसे बजाओ हम मंदिर..., मामला पुलिस के पास

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक ऐसा मामला आया है। जिसमें पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। पति-पत्नी को लेकर मेला घूमने ले जाता है। साथ में डेढ़ वर्ष की पुत्री गोद में है। मेले में पत्नी ने पति के लिए ₹10 का झुनझुना खरीदा और देते हुए बोली तुम इसे बजाओ हम मंदिर दर्शन करके आते हैं। लेकिन फिर वापस नहीं आई। पति ने थाना में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कहा जांच की जा रही है।

मामला आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव का है। थाना में तहरीर देकर युवक ने बताया कि बीते 7 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ मेला देखने गया था। गोद में डेढ़ वर्ष की पुत्री भी थी। आपको बता दें सावन के महीने में सुनासीर महादेव, मल्लावां, हरदोई में बड़ा मेला लगता है। जिसे देखने के लिए गए थे।

यह भी पढ़ें: दरोगा ने अदालत में नहीं दाखिल की 72 केस डायरी, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई जांच में खुलासा, मुकदमा दर्ज

पति ने बताया कि मेले में पत्नी ने ₹10 का झुनझुना खरीदा और मुझे देते हुए बोली तुम इसे बजाओ हम मंदिर में दर्शन करके आते हैं। लेकिन वह लौटकर नहीं आई। काफी देर मेले में तलाश किया। लेकिन जानकारी नहीं हुई। उसने गांव के ही एक लड़के पर पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि पहले से ही पत्नी का प्रेमी युवक के साथ भागने का प्रोग्राम बन गया था। थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।