19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव

डकैतों को पुलिस ने पहले गोली मारी और फिर कंधे में ले गई, जानते हैं नवागत एसपी ने क्या कहा?

उन्नाव में ट्रांसपोर्टर के घर में बेटे को बंधक बनाकर लाखों की डकैती हुई है। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने दो को पकड़ लिया। इसके पहले डकैतों ने असलहे के नोंक पर घरवालों को बंधक बना लिया था। करीब 20 लाख रुपए की डकैती पड़ी है।

Google source verification

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में के बांगरमऊ में बीते 13 सितंबर को घर में बंधक बनाकर जेवर और नगदी लूटने की घटना सामने आई थी। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों ने मौके से दो डकैतों को पकड़ लिया था। जिन्हें बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस उन्हें लेकर माल बरामदगी के लिए जा रही थी। इसी बीच पुलिस टीम पर हमला कर दोनों अभियुक्त भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों ही अभियुक्तों के पैरों में गोली मार कर लंगड़ा कर दिया। एसपी दीपक भूकर ने बताया-