28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Unnao news: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन, स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा, प्रशासन उदासीन

उन्नाव में धर्म परिवर्तन का खेल बड़े पैमाने पर चल रहा है। जय शिव शक्ति संस्थान की प्रबंधक व नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक ने जिला प्रशासन को साक्ष्य देकर कार्रवाई की मांग की है।

1 minute read
Google source verification
Unnao news: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन, स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा, प्रशासन उदासीन

Unnao news: प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन, स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा, प्रशासन उदासीन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में धर्म परिवर्तन को लेकर हिंदू संगठन में आक्रोश है। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में गैरकानूनी रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। जय शिव शक्ति संस्थान की प्रबंधक कमलेश कुमारी ने वीडियो और फोटो साक्ष्य के साथ जिला प्रशासन से शिकायत कर चुकी है। लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि पुलिस महिला शिकायतकर्ता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। हिंदू जागरण मंच ने आज एसपी को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जय शिव शक्ति संस्थान की प्रबंधक कमलेश कुमारी ने बताया कि उन्होंने चर्च में चल रहे गैर कानूनी धर्म परिवर्तन के कार्य का स्टिंग ऑपरेशन किया था। जिसकी शिकायत उन्होंने डीएम और एसपी से की। धर्ममंतरण के तमाशा के कई वीडियो और फोटो साक्ष्य के तौर पर पुलिस को दिए गए। लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती है। उन्होंने बताया कि जिले के नवाबगंज, पीतांबर नगर, पूरन नगर, सिविल लाइन, बंधुहार, किशोरी खेड़ा सहित कई स्थानों पर चर्च के एजेंट के तौर पर गुप्त रूप से गैर कानूनी खेल चल रहा है।

यह भी पढ़ें: नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा इंडिया गठबंधन का सपोर्ट तो दूर देखने वालों पर कसेगा शिकंजा

हिंदू संगठन में आक्रोश

नर सेवा नारायण सेवा व हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री और प्रभारी विमल द्विवेदी ने कहा कि धर्म परिवर्तन के कुचक्र को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। इस कार्य में लगे लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने एलआईयू सहित अन्य टीमों की मदद से जांच करने का आश्वासन दिया है।‌ इस मौके पर मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, नीतू सेंगर सुरेश सेंगर सहित अन्य कार्यकर्ता हुआ पदाधिकारी मौजूद थे।