
Unnao 400 crore rupees fraud case उत्तर प्रदेश के उन्नाव में 400 करोड रुपए के ठगी के मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक की गिरफ्तारी आज भी है कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज एक अभियुक्त को लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार किया गया है इसके पहले पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया था। मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। मामला बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस ने अपनी सूचना में बताया कि लोगों को लालच देकर ठगने का काम किया गया था।
पूरी खबर देखने के लिए यह भी पढ़ें-
Unnao 400 crore rupees fraud case बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने बताया कि लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से 51 वर्षीय अनवारुद्दीन उर्फ राजू पुत्र शहाबुद्दीन निवासी मोहल्ला तालाब कस्बा गंज मुरादाबाद थाना बांगरमऊ को गिरफ्तार किया गया है। इसके खिलाफ बांगरमऊ कोतवाली में पांच मुकदमा दर्ज है। जिसे आईपीसी की धारा 406/504/506 और 3/5/21/23 BUDS ACT में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अनवारुद्दीन को अदालत के सामने पेश किया है। जहां से जेल भेज दिया गया।
Unnao 400 crore rupees fraud case 15 में 2024 को बांगरमऊ कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अरबाज उर्फ कासान अदनान पुत्र गण अनवारुद्दीन उर्फ राजू अनवारुद्दीन उर्फ राजू और अयाजउद्दीन पुत्रगण शहाबुद्दीन निवासी गण गंज मुरादाबाद बांगरमऊ शामिल थे। सभी पर आरोप है कि इन लोगों ने लालच देकर लोगों से लगभग 400 करोड रुपए की ठगी की है।
Unnao 400 crore rupees fraud case अंजुम अली ने बताया कि उन्होंने धीरे-धीरे करके लगभग 2 करोड रुपए अलग-अलग तरीकों में जमा कराया था और यह रकम फहीम खान, सना अब्दुलहक खान, आफरीन पुत्री इकबालुद्दीन, अदनान खान, अरबाज इंटरप्राइजेज, उमर, तनवीर, नाजरीन बेगम के खातों में जमा किए गए थे। उन्होंने अधिक कमाई के लालच में बाजार से पैसा लिया था। कुछ पैसा रिश्तेदार और मित्रों का भी था। अब मामला मुख्यमंत्री के पास भी पहुंच चुका है।
Updated on:
08 Sept 2024 08:21 pm
Published on:
08 Sept 2024 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
