12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव: साक्षी महाराज ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बयान, बोले निर्णय नहीं कर पा रहे हैं

सांसद साक्षी महाराज ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि वह निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या करना है? अरविंद केजरीवाल, विधानसभा चुनाव को लेकर के भी उन्होंने अपनी प्रक्रिया दी।

2 min read
Google source verification
उन्नाव: साक्षी महाराज ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बयान, बोले निर्णय नहीं कर पा रहे हैं

उन्नाव: साक्षी महाराज ने नीतीश कुमार को लेकर दिया बयान, बोले निर्णय नहीं कर पा रहे हैं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि नीतीश कुमार कभी नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हैं, तो कभी इंडिया गठबंधन की। वह सोच नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। आने वाले चुनाव में उनकी बुरी हार होने वाली है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सत्ता में आने वाली है। इसके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जांच एजेंसी पर भी अपने विचार व्यक्त किए है। बोले गलत नहीं तो डर किस बात का। साक्षी महाराज उन्नाव आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

नीतीश कुमार के संबंध में बोलते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि वह पता नहीं कब क्या बोल दे कहा नहीं जा सकता है। कभी कहते हैं कि हम एनडीए के खिलाफ नहीं थे, कभी नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हैं, कभी एनडीए गठबंधन की तो कभी 'इंडिया गठबंधन' की प्रशंसा करते हैं। वह सोच नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। आने वाले चुनाव में उनकी बहुत बुरी हार होने वाली है।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की

विधानसभा चुनाव को लेकर भी बोले

विधानसभा चुनाव को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि शुरू-शुरू में लगता था कि थोड़ी बहुत लड़ाई है। उन्होंने मध्य प्रदेश, राजस्थान का दौरा किया है। उनकी जानकारी में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा भारी बहुमत से जीत रही है

जांच एजेंसियां स्वतंत्र

जांच एजेंसियां स्वतंत्रता होती हैं और जरूरत के हिसाब से वह जांच करती हैं। लोकतंत्र का तकाजा है, सभी को जांच का सामना करना चाहिए। जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। जांच एजेंसियों का केजरीवाल को भी सम्मान करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: तीन वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, अदालत ने सुनाई 26 वर्ष की सश्रम कारावास की सजा

यदि गलत किया है तो डर लगना चाहिए

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी अपराध करेगा वह जेल जाएगा। नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि जिसने भी करप्शन किया है, अपराधी है, उसे छोड़ने वाला नहीं हूं। गिरफ्तारी के संबंध में साक्षी महाराज ने कहा कि आदमी तब डरता है जब कोई कमी होती है। यदि आप सही है तो आपको डर नहीं लगना चाहिए। अपना बही खाता दिखा दें। सांच को आंच नहीं होनी चाहिए। यदि गलत है तो डर लगना चाहिए।