
सीएससी प्रभारी और नर्स आमने-सामने
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नर्स ने सीएचसी प्रभारी पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। कोतवाली में तहरीर देकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक अन्य तहरीर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की तरफ से कोतवाली पुलिस को दी गई है। जिसमें उन्होंने नर्स के पति पर सरकारी कार्यों में हस्तक्षेप का आरोप लगाया है। डिलीवरी रूम में नर्स का पति नौकरी करता है। पुलिस जांच में नर्स के आरोप गलत पाए गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि नर्स के पति की भूमिका संदिग्ध है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिछिया का है। यहां पर तैनात सुप्रिया पत्नी आकाश ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया है कि सीएचसी प्रभारी शराब के नशे में उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। मना करने पर धमकी देते हैं कि किसी को बताया तो कहीं का नहीं छोडूंगा। मुझे और पति को गंदी-गंदी गालियां देते हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी ने बताया जांच में क्या निकला
इस संबंध में बातचीत करने पर कोतवाली प्रभारी पुरवा ने बताया कि डॉक्टर और नर्स दोनों की तरफ से तहरीर दी गई है। एसएसआई को जांच दी गई थी। जांच में मामला फर्जी पाया गया है। उन्होंने बताया कि नर्स का पति आकाश अस्पताल के लेबर रूम में आता जाता रहता है। सुप्रिया की जगह उसका पति आकाश नौकरी करता है। जिसको लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
नर्स के पति ने सीएमओ से की शिकायत
एक रात सुप्रिया का पति आकाश ने सीएमओ को फोन करके शिकायत की कि डॉक्टर अस्पताल में आते नहीं है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वापस आए तो दोनों में कहा सुनी हुई। इस पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने नर्स सुप्रिया को कार्य मुक्त कर दिया। ऐसे में मामला फर्जी पाया गया है।
Published on:
01 Oct 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
