
प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023: बैठक लेती डीएम
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 आगामी 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित होगी कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें दो पालियों में परीक्षा होगी। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने प्रारंभिक हरता परीक्षा को लेकर नोडल एजेंसी व अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें केंद्र व्यवस्थापक भी मौजूद थे अपूर्वा दुबे ने कहा कि परीक्षा में किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए पूरी परीक्षा त्रुटि रहित संपन्न कराई जाए। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम, एएसपी शाहिद अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
डीएम अपूर्वा दुबे ने बताया कि जिले में कुल 23904 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा कि प्रत्येक पालियों में 11948 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे और दूसरी पाली 3 बजे से 5 के बीच संपन्न होगी।
परीक्षा की एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे करें एक्टिव
परीक्षा केंद्रों पर नामित नोडल एजेंसी को सीसीटीवी कैमरे के संचालन को एक दिन पहले ही एक्टिव करने के निर्देश दिए गए। सभी परीक्षाएं शांतिपूर्वक और नकल विहीन संपन्न कराएं। नोडल एजेंसी व अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करें। केंद्र व्यवस्थापक और अधिकारी को विशेष रूप से उन्होंने निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक विकास कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी गण, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक मौजूद थे।
Published on:
25 Oct 2023 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
