27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ आंदोलित, डीएम को दिया ज्ञापन

पुरानी पेंशन व्यवस्था से शिक्षकों को अच्छादित किया जाए...

2 min read
Google source verification
Uttar Pradesh junior high school shikshak sangh protest in Unnao UP

लंबित मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ आंदोलित, डीएम को दिया ज्ञापन

उन्नाव. उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने शिक्षकों की लंबित पड़ी मांगों को पूरी करने की मांग की है। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उ०प्र०जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर बातचीत करते हुए संघ के महामंत्री अनुपम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में लाखों शिक्षकों की न्यायोचित मांगों की सूची शासन स्तर पर काफी लंबे समय से लंबित चली आ रही हैं। जिससे शिक्षकों में असंतोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ लंबित मांगों को शीघ्र शीघ्र पूर्ण करने की मांग करता है। अपनी मांगों के संबंध में शिक्षक नेता ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग उनकी अन्य लंबित मांगों में प्रमुख है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था से शिक्षकों को अच्छादित किया जाए।

2005 से पूर्व की पेंशन व्यवस्था बहाल करने की भी मांग

अपने ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 2005 से समाप्त की गई पेंशन व्यवस्था को पुन: बहाल करते हुए पुरानी पेंशन से बेसिक शिक्षकों को आच्छादित किया जाए। 2 दिसंबर 2008 के बाद पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को पदोन्नति तिथि से वेतनमान दिया जाए। मृतक शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार शिक्षक पद पर नियुक्त की जाए। नियुक्त के उपरांत उन्हें प्रशिक्षण देकर मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार पदोन्नति तत्काल दी जाए। राज्य कर्मचारियों की भांति बेसिक शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा प्रदान की जाए। राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त बेसिक शिक्षकों भांति अन्य शिक्षकों को 65 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त किया जाए। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संगठन है। जो बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश का सदस्य शासनादेश के अनुसार मान्यता प्राप्त सेवा संघ होने के नाते संगठन को लखनऊ में कार्यालय संचालन हेतु दारुल सफा में लखनऊ में आवंटित किया जाए।


गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त करने की मांग

प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को भी अन्य कर्मचारियों की भांति तीसरी पदोन्नति का लाभ देते हुए पूर्व की भांति खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत दी जाए अथवा उत्तराखंड सरकार की भांति जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों को एलटी ग्रेड का वेतनमान दिया जाए। बेसिक शिक्षकों को विधान परिषद निर्वाचन में मत देने का अधिकार संबंधी प्रस्ताव विधानसभा में पारित कर निर्वाचन आयोग को भेजा जाए। पूर्व की भांति शिक्षकों के पाल्यो को अंकों का भारांक दिया जाए। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षक को गैर शैक्षिक कार्यों जैसे मध्यान्ह भोजन, बीएलओ के कार्य से मुक्त किया जाए। ज्ञापन देने वालों में उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, महामंत्री अनुपम मिश्र, कमल किशोरी, अनूप कुमार शुक्ला, अजय कुमार यादव, रजनीश कटियार, संत कुमार द्विवेदी आदि लोग मौजूद थे।