26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निदेशालय के अनुसार जिले में 1762, Wamsi Portal पर 2367 वक्फ संपत्ति, शासन से मांगी गई सत्यापित सूची

Verified list of Waqf properties sought from government शासन से वक्फ संपत्तियां की सत्यापित सूची मांगी गई है। डीएम ने इस संबंध में सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शासन से भेजी गई संपत्तियों का मिलान Wamsi Portal पर उपलब्ध आंकड़ों से कर लें।

less than 1 minute read
Google source verification
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को दिए निर्देश

Verified list of Waqf properties sought from government उत्तर प्रदेश के उन्नाव में वक्फ संपत्तियां की सूची बनाई जा रही है। गजट नोटिफिकेशन से संबंधित भू अभिलेख और सार्वजनिक संपत्तियों से संबंधित अभिलेखों का मिलान भी किया जाएगा। इसके बाद तैयार की गई सूची शासन को भेजी जाएगी।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी उप जिलाधिकारियों को वक्फ परिसंपत्तियों के सत्यापन कर एक सप्ताह में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शासन से वक्फ परिसंपत्तियों की सत्यापन सूची मांगी गई है।

यह भी पढ़ें: सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान, बोले- ‘4 बीवी 40 बच्चे’ नहीं चलेगा, बनेगा जनसंख्या नियंत्रण कानून

सूचना विभाग से विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अनुसार निदेशालय से नोटिफाईड और गैर नोटिफाईड वक्फ संपत्तियों की तहसीलवार सूची और दफा 37 की नकल का हिंदी पीडीएफ Wamsi Portal पर उपलब्ध है। इसके साथ ही गजट की पीडीएफ भी Wamsi Portal पर उपलब्ध करा दी गई है। ‌यह सूची तहसीलवार उपलब्ध कराई गई है। इसमें सुन्नी और सिया वक्फ की संपत्तियां का उल्लेख है। निदेशालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटिफाईड या गैर नोटिफाईड वक्फ संपत्तियों की संख्या 1762 है। Wamsi Portal से सुन्नी या सिया वक्फ संपत्तियों की संख्या 2367 है।

सत्यापन सूची उपलब्ध कराएं

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सभी उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि Wamsi Portal और दफा 37 रजिस्टर में दर्ज परिसंपत्तियों का जल्द से जल्द सत्यापन करवा कर लें। सत्यापन की सूचना अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भेज दें। जिससे समय से शासन को सूचना भेजी जा सके।