Video: महिला अफसर का रोते हुए वीडियो वायरल, बोलीं-गलत काम करने का बनाते हैं दबाव
Unnao News: उन्‍नाव नगर पालिका परिषद में वाद, पार्किंग और 1 से 16 वार्ड तक टैक्स की जिम्मेदारी संभाल रही कर अधीक्षक किरण लता सोनकर का रोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह चेयरमैन पर आरोप लगा रही हैं। महिला अफसर का आरोप है, वह अपने हिसाब से नियमों के विरुद्ध जाकर काम कराने का दबाव बनाते हैं। विरोध करने पर पटल बदल दिया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि पत्रिका नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में वह यह भी कह रही हैं कि चेयरमैन है तो कोई गलत काम हमसे कराएंगे। महिला को रोते देखकर तमाम कर्मचारी और अधिकरी मौके पर पहुंचे गए और उसे शांत कराते दिखे। आश्वासन दिलाया कि उसके साथ कुछ गलत नहीं होने दिया जाएगा।