2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोल्वो बस ने बाइक सवार प्रेमी जोड़ो को रौंदा, दोनों की हुई मौत

मृतक प्रेमी जोड़ो के परिवार वाले दोनों की शादी को राजी ना थे क्योंकि दोनों एक जाति के नहीं थे। पुलिस द्वारा एक बार समझौता भी कराया गया था कि अब दोनों नहीं मिलेंगे। लेकिन दोनों मिलते रहे।  

2 min read
Google source verification
वोल्वो बस ने बाइक सवार प्रेमी जोड़ो को रौंदा, दोनों की हुई मौत0

वोल्वो बस ने बाइक सवार प्रेमी जोड़ो को रौंदा, दोनों की हुई मौत0

मृतक प्रेमी जोड़ो को चोरी छुपे मिलने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। जब सड़क दुर्घटना में दोनों की ही मौत हो गई। तेज रफ्तार और वोल्वो बस ने दोनों को रौंद दिया।

लखनऊ कानपुर राजमार्ग पर मृतक प्रेमी जोड़ो को हंस ट्रेवल्स की वोल्वो बस ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक फरार हो गया। मृतक के मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।

सूचना मिलते ही मौके पर दोनों के परिवार वाले पहुंचे। यह घटना लड़की के गांव के पास ही हुई थी लेकिन उसके परिजनों को घटना के बारे में एक घंटे बाद जानकारी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं वोल्वो बस की सवारियां वापस लखनऊ चली गई।यह घटना दुर्घटना अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली के पास की है।

देर रात प्रेमिका को छोड़ने जा रहा था घर

मृतक सुशीला लोध का प्रेम- प्रसंग सत्यम रैदास से चल रहा था। सत्यम रैदास पुत्र रामसहाय निवासी तौरा थाना पुरवा का अजगैन थाना क्षेत्र के चमरौली गांव का है। सत्यम सुशीला को देर रात उसके घर छोड़ने जा रहा था। सत्यम प्रेमिका के गांव के निकट चमरौली पहुंचा ही था कि हंस ट्रेवल्स की लखनऊ से इंदौर जा रही बस ने दोनों को रौंद दिया। सत्यम बाइक सहित बस के पहिए के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर निकला था सत्यम

परिजन ने बताया कि सत्यम किसी दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर सोमवार दोपहर निकला था। ग्रामीणों को ढाई बजे तौरा गांव में दिखाई पड़ा था जबकि सुशीला अपने घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। बीते सोमवार की देर शाम सत्यम सुशीला को उसके गांव छोड़ने जा रहा था। चमरौली गांव के पास हाईवे पर बने कट से गांव की तरफ जाते समय हादसा हो गया।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक साल से सत्यम और सुशीला के बीच प्रेम चल रहा था। लेकिन दोनों का जाति समान ना होने के कारण परिजन राजी नहीं थे। तौरा गांव निवासियों ने बताया कि कुछ माह पहले सुशीला को लेकर अपने घर गया था। यह देखकर बड़ा भाई सोनू गुस्से में आ गया और उसने सत्यम की पिटाई कर दी। इसके साथ ही भविष्य में सुशीला से ना मिलने को भी चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें: शिक्षामित्र ने 'गोला' बनाकर महिला हेड मास्टर को कर दिया Absent, ‌फिर शुरू हुई तू-तू मैं-मैं, देखें वीडियो

सुशीला के घर सत्यम की हो चुकी है पिटाई

दोनो के बीच समय के साथ- साथ प्रेम बढ़ता गया और सत्यम 6 माह पहले प्रेमिका के घर गया था। उस समय उसकी वहां पर पिटाई हुई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराया कि अब सत्यम सुशीला से कभी नहीं मिलेगा लेकिन सत्यम और सुशीला मिलते रहें।


बड़ी खबरें

View All

उन्नाव

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग