
'O level' और 'CCC' के लिए मांगे गए आवेदन, जानें पात्रता और आवेदन की अंतिम तारीख
उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक युगों के लिए सौगात लेकर आया है। बेरोजगार युवक युवतियों के लिए ऑनलाइन कोर्स संचालित किया जा रहे हैं। जिनमें 'ओ' लेवल और ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना शामिल है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी अमित सोनकर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से अधिकृत संस्था जिन्हें नीलिट से मान्यता प्राप्त है। ऐसे संस्थानों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आज से आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। जिसकी अंतिम तारीख 20 सितंबर है।
इच्छुक छात्र-छात्राओं की पात्रता
ऐसे युवक युवतियों जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपए तक है। न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट, प्रशिक्षार्थी की उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वह किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति भी ना ले रहा हो।
ऑनलाइन करें आवेदन
युवक युवतियों को ऑनलाइन आवेदन के बाद प्रिंटआउट निकलवा लेना चाहिए। प्रिंट आउट की कॉपी के साथ दो प्रति में जिला परीक्षा वर्ग कल्याण अधिकारी मोती नगर उन्नाव में जमा कर सकते हैं। 20 सितंबर 2023 के शाम 5:00 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं होगा। आवश्यक दिशा निर्देश व समय सारणी वेबसाइट पर दी गई है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, की बेवसाइट पर करें आवेदन
backwardwelfareup.gov.in
या
http://obccomputertraining.upsdc.gov.in
Published on:
14 Sept 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
