
हार की संभावना से सत्ता के लोग बौखला गए, छीनने का घटिया प्रयोग - MLC राज बहादुर सिंह चंदेल
राजबहादुर ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन दिया है। निर्दलीय एमएलसी राजबहादुर सिंह चंदेल ने बताया है कि मौजूदा हालत में वह प्रथम वरीयता से जीत रहे हैं। इस संभावना पर सत्ता के लोग बौखला गए हैं। उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि संविधान निर्माताओं ने शिक्षकों के लिए जो सीट प्रदान की है। उसे छीनने का घटिया प्रयोग अच्छा नहीं है।
सम्मान के नाम पर उपहार बांटने के साथ मान्यता छीनने का भय दिखाया जा रहा है
राजबहादुर सिंह चंदेल ने कहा, “उपहार बांटे जा रहे हैं। चुनाव के दौरान किसी को भी मतदाताओं को प्रलोभन या उपहार या धमकाने का अधिकार नहीं है। सम्मान के नाम पर उपहार बांटना एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधकों को मान्यता छीने जाने का भय दिखाना उचित नहीं है"
मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की
2017 के मतदान के दौरान कुछ मतदाताओं ने पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल से मतपत्र की फोटो खींचकर वायरल किया था। जिस पर विवाद भी हुआ था। उन्होंने मतदान केंद्र पर मोबाइल प्रतिबंध करने की मांग की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त से कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन 2023 के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की।
Published on:
27 Jan 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allउन्नाव
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
