देश की राजधानी दिल्ली से सटा नोएडा में इन दिनों आग लगने की घटना लगातार सामने आ रही है। शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर- 94 में ग्रीन बेल्ट के अंदर भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि काफी बड़े इलाके में लगी आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। खुद की जान बचाने के लिए लोग इधर- उधर भागने लगे। आसपास मौजूद कई इमारतों के लोगों ने घटना से जुड़े वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। वीडियो में आग की भयावहता देखने को मिली।
सीएफओ गौतमबुद्ध नगर प्रदीप चौबे के मुताबिक नोएडा के सेक्टर-94 में ग्रीन बेल्ट में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। यहां काफी ज्यादा पेड़- पौधे और सूखी घास होने के चलते आग बहुत तेजी से फैल रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर चार गाड़ियों को रवाना किया गया, जिसके बाद दो अन्य गाड़ियों को भी भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बता दें कि बीते कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। ऐसे में एसी फटने और अन्य वजह से आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। अभी तक इन घटनाओं से कोई भी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
Updated on:
07 Jun 2024 06:36 pm
Published on:
07 Jun 2024 06:31 pm