20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, मासूम बालिका जिंदा जली

बलरामपुर जिले के हरैया थाना के गांव बलोहवा में चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में 4 साल की मासूम बालिका की जलकर मौत हो गई। वहां परिवार के अन्य सदस्य नहीं थे। ऐसे में लोग जान नहीं पाए की जल रही झोपड़ी के अंदर मासूम बालिका है। अग्निकांड में पड़ोस की एक अन्य झोपड़ी भी जलकर खाक हो गई।

2 min read
Google source verification
Balrampur Crime News

आग लगने के बाद मौके का निरीक्षण करते अधिकारी

चूल्हे की चिंगारी से आग लगने के कारण एक चार साल की मासूम बालिका की जिंदा जलकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।

बलरामपुर जिले के हरैया थाना के गांव बलोहवा में चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में 4 साल की मासूम बालिका की जलकर मौत हो गई। वहां परिवार के अन्य सदस्य नहीं थे। ऐसे में लोग जान नहीं पाए की जल रही झोपड़ी के अंदर मासूम बालिका है। अग्निकांड में पड़ोस की एक अन्य झोपड़ी भी जलकर खाक हो गई।

बलरामपुर जिले के बलोहवा गांव में कन्हई कुरील के घर में खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से फूस की झोपड़ी में आग लग गई। उस समय कन्हई की 4 साल की बेटी ज्योति घर के भीतर अकेली थी। कन्हई स्वयं मजदूरी करने गया था। उसकी पत्नी खाना बनाने के बाद किसी काम से गांव में चली गई थी। घर पर मासूम बच्ची अकेले खेल रही थी। इसी बीच तेज हवा चलने के कारण चूल्हे से निकली चिंगारी फूस की झोपड़ी में पकड़ लिया। जब पूरी झोपड़ी आग के आगोश में आ गई। तब तक कन्हई की पत्नी भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसकी मासूम बेटी घर के अंदर है। वह जानती थी कि वह पड़ोस में खेलने गई है। ग्रामीणों के लाखों प्रयास के बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। जिससे मासूम बालिका की जिंदा जलकर मौत हो गई। इस अग्निकांड में पड़ोस की भी एक झोपड़ी जलकर खाक हो गई। एसडीएम और क्षेत्राधिकार ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड के विषय में विधिवत जानकारी लिया। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया। एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवार को शीघ्र ही आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि ज्योति का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।