8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Barabanki News: प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी लाइन हाजिर, लूटपाट मामले को चोरी में दर्ज कराने का आरोप

Barabanki News: बाराबंकी में प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी पर आरोप हैं कि उन्होंने एक लूटपाट की घटना को चोरी में बदलवा दिया। इस मामले की जांच के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। एएसपी चिरंजीवी नाथ की रिपोर्ट में आरोप सही पाए गए थे।  

2 min read
Google source verification
SP Action

SP Action

Barabanki News: बाराबंकी में प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने लूटपाट की घटना को चोरी में बदलवाने के लिए पीड़ितों पर दबाव डाला। इस मामले की जांच के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गीता द्विवेदी को लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई एएसपी चिरंजीवी नाथ द्वारा पेश की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए।

यह भी पढ़ें: लारी कार्डियोलॉजी वायरल वीडियो: वेंटिलेटर न मिलने पर मरीज की मौत, डिप्टी सीएम ने दिए कड़े निर्देश

23 नवंबर को घूंघटेर क्षेत्र के भदेसिया गांव में नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। पीड़ितों का आरोप है कि निरीक्षक गीता द्विवेदी ने लूटपाट की रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए उन्हें मजबूर किया और इसे चोरी का मामला दर्ज करवा दिया।

यह भी पढ़ें: Road Accident: सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के 5 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस तरह के गंभीर मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले ने पुलिस विभाग की छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और यह दिखाता है कि पुलिस में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Pan Masala Price: उत्पादन ठप, कीमतें बढ़ीं: पान मसाला कारोबार में संकट

घटना का विवरण
घटना 23 नवंबर की रात की है जब बाराबंकी के घूंघटेर थाना क्षेत्र के भदेसिया गांव में नकाबपोश बदमाशों ने एक परिवार को बंधक बनाकर लूटपाट की। पीड़ितों का आरोप है कि बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर में घुसकर नकदी और जेवर लूट लिए। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी ने पीड़ितों पर दबाव बनाकर घटना को चोरी का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस की छवि पर असर
यह मामला पुलिस विभाग की छवि पर गंभीर सवाल खड़े करता है। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। एएसपी चिरंजीवी नाथ द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में प्रभारी निरीक्षक को दोषी पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

एसपी का बयान
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस विभाग की छवि को सुधारने और जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए किसी भी अधिकारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जनता में असंतोष
इस घटना ने जनता के बीच गुस्से और असंतोष को बढ़ा दिया है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। वे पुलिस से उम्मीद करते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

जरूरी कदम
पुलिसकर्मियों पर सख्त निगरानी।
जनता के साथ पारदर्शिता।
संदेहास्पद मामलों की नियमित जांच।

खास बातें 

प्रभारी निरीक्षक पर गंभीर आरोप: गीता द्विवेदी पर लूट की घटना को चोरी में दर्ज करवाने का आरोप।

एसपी ने की कार्रवाई: जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने उन्हें लाइन हाजिर किया।

जांच रिपोर्ट में दोषी पाई गईं: एसपी चिरंजीवी नाथ की रिपोर्ट ने लगाए आरोपों को सही ठहराया।