
बाँटें। सीसामऊ जिले की सीट से समाजवादी पार्टी की ओर से नसीम के मंदिर में पूजा करने पर बरेलवी उलेमा ने अपने खिलाफ फतवा जारी किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम हजरत के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लाही शहाबुद्दीन रजवी ने नसीम ख़ामोशी के वनखंडेश्वर मंदिर में पूजा-पुजारी, मुफ्त में शिवलिंग के पास दीपक जलाना और लिंग को छूकर प्रार्थना करने पर शरीयत का बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि इस्लाम में मूर्ति पूजा हराम है, और नसीम को माफ़ी के लिए तौबा कर कलमा पढ़ना होगा।
शरीयत का पालन जरूरी मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी का कहना है कि नसीम सोलंकी, जो कि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं, एक मुस्लिम महिला होने के नाते शरीयत के कानून का पालन करने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि इस्लाम में किसी भी प्रकार की मूर्ति पूजा की सख्त मनाही है। अगर नसीम सोलंकी ने यह पूजा जानबूझकर की है, तो शरीयत के अनुसार यह हराम है, और यदि अनजाने में या दबाव में ऐसा किया है तो उन्हें तौबा करनी चाहिए।
दीवाली की रात, उपचुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कानपुर के वनखंडेश्वर मंदिर पहुंचीं और वहां पूजा-अर्चना की। उन्होंने शिवलिंग के पास दीपक जलाया, जलाभिषेक किया और शिवलिंग को छूकर प्रार्थना की। इस घटना के बाद बरेलवी मौलानाओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर नसीम सोलंकी की इस हरकत पर नाराजगी जताई और शरीयत के अनुसार माफी की मांग की।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि नसीम सोलंकी को अपनी गलती स्वीकार कर भविष्य में ऐसी हरकत से बचने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने नसीम को तौबा करने और कलमा पढ़कर अपनी धार्मिक गलती का प्रायश्चित करने की सलाह दी।
Published on:
01 Nov 2024 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
