बीसीसीआई सचिव जय शाह पहुंचे लखनऊ, कल इकाना में भारत- इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला
बीसीसीआई सचिव जय शाह शनिवार शाम को लखनऊ पहुंचे। कल इकाना में भारत- इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला मैच को देंखेगे। 2023 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम इंडिया लगातार पांच मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। वहीं पिछली बार की चैम्पियन रही इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में संघर्ष करती नजर आ रही है। अब तो आलम ये है कि इंग्लैंड सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के कगार पर है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 29वें मुकाबले में आमने सामने होगी।