
license of five seed and fertilizer shops cancelled उन्नाव में बीज एवं खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें घोर अनियमिताएं पाई गई। अभिलेखों में कमी पाई गई। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई। यह दुकान अजगैन, सोहरामऊ, जोगा सराय में स्थित है। जिला कृषि अधिकारी शशांक ने बताया कि सभी बीज एवं खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि अभिलेखों को सही रखा जाए। नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से बीज एवं खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के अजगैन, सोहरामऊ, जोगा सराय के बीज एवं खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कृषि अधिकारी शशांक के निरीक्षण में घोर अनियमिताएं पाई गई। अभिलेखों में भी कमी पाई गई। जिसके बाद अजगैन, सोहरामऊ, जोगा सराय बीज एवं खाद दुकानों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की गई।
जिला कृषि अधिकारी शशांक ने सभी बीज एवं खाद विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि दुकान के सभी अभिलेखों को सही रखा जाए। जिसमें स्टॉक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर, कैश मेमो आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त संस्तुति मात्रा के हिसाब से पीओएस मशीन से ही उर्वरक का वितरण किया जाए। इसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
26 Jun 2025 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
