
फोटो सोर्स-X डीएम कानपुर
Dr. Uday Nath becomes new CMO of Kanpur कानपुर के सीएमओ डॉक्टर हरिदत्त नेमी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह श्रावस्ती के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उदय नाथ को भेजा गया है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस संबंध में चिकित्सा प्रमुख सचिव को पत्र भेज कर निवर्तमान सीएमओ के विषय में जानकारी दी गई थी। जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के रिक्त पदों में चयन के दौरान बरती गई अनियमिताओं का उल्लेख किया गया था। वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी को वित्तीय परीक्षण एवं पदेन कार्यों से अलग करने का भी आरोप लगाया गया था।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीदत्त नेमी को निलंबित कर दिया गया है। चिकित्सा अनुभाग दो से जारी आदेश पत्र के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त पदों की भर्ती में अनियमिताएं बरते जाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिन पर आरोप है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त पदों की नियुक्तियों के संबंध में चयन प्रक्रिया का विज्ञापन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट पर नहीं कराया गया था।
इसके साथ ही जिला स्वास्थ्य समिति तथा मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर के निर्देशों के बावजूद आयुष परीक्षा के साक्षात्कार का परिणाम चार दिन के भीतर जिला स्वास्थ्य समिति से अनुमोदित नहीं कराया गया। इसके साथ ही वरिष्ठ वित्त एवं लेखा अधिकारी को वित्तीय परीक्षण एवं पदेन कार्यों से विरत करते हुए उनके स्थान पर गैर वित्त सेवा अधिकारी से कार्य लिया गया। जिसके कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि के दौरान महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ कार्यालय से संबंध कर दिया गया है।
इसी के साथ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रावस्ती डॉक्टर उदयनाथ को कानपुर नगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया गया है। आदेश में यह भी बताया गया कि डॉक्टर उदयनाथ स्वत: कार्य मुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर कार्यभार ग्रहण करने का प्रमाणक शासन को उपलब्ध करायें।
Updated on:
19 Jun 2025 07:22 pm
Published on:
19 Jun 2025 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
