
सीएम योगी जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनते हुए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने चार दिवसीय यात्रा पर गोरखपुर गए हैं । वहां पर उन्होंने आज हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया और लोगों की फरियाद को सुना। इसके बाद तुरंत अधिकरियों को निर्देश दिया कि इन सबका काम तत्काल पूर्वक होना चाहिए।
बड़ी संख्या फरियादी अपनी समस्या जमीन के मामलों को लेकर आए थे और कुछ इलाज के लिए । सीएम योगी ने सभी की बारी बारी से समस्या को सुना और तुरंत कारवाई करने का निर्देश दिया । साथ ही इलाज के लिए धन की मांग लेकर आए लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।
सीएम योगी बुधवार की सुबह हमेशा की तरह अपने आवास से निकलने के बाद योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अपने गुरू महंत अवैधनाथ की समाधि पर जाकरके शीश झुकाया । फिर योगी आदित्यनाथ मंदिर में बने हिंदू सेवाश्रम में चले गए जहां पर लोग अपनी समस्याओं को सुनाने के लिए उनका इंतजार कर रहे थे ।
सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने गोरखपुर मंदिर में करीब 100 लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देशित देते हुए कहा है कि इन सभी की तत्काल रूप से काम हो जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवरात्रि की नवमी और दशहरा को गोरखपुर में बड़ी धूमधाम से बनाएं हैं। सीएम योगी कल यानी नवमी दिन कन्याओं को भोज कराया और पांव पखारे। सीएम योगी आज सभी प्रदेश वासियों को दशवी यानी दशमी की शुभकानायें दी ।
उन्होंने दशवी के उपलक्ष्य में कहा कि विजय दशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है। यह त्योहार हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। सीएम ने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि रावण प्रवृत को त्याग कर राम के आदर्शों पर चले।
Updated on:
05 Oct 2022 12:26 pm
Published on:
05 Oct 2022 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
