
Mahakumbh 2025
Cultural Heritage: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा, जो धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक पहलुओं का बड़ा प्रदर्शन करेगा। इस बार मेला क्षेत्र में 56 थाने और 155 पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। इन थानों के नाम देवी-देवताओं, ऋषि-मुनियों और महापुरुषों पर रखे जाएंगे, जिससे सनातन संस्कृति का संदेश व्यापक रूप से पहुंचेगा। #PrayagrajKumbh
सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में महिला थाने, जल पुलिस और साइबर थाने भी बनाए जाएंगे। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए मानव तस्करी विरोधी इकाइयां (AHTU) सक्रिय रहेंगी। करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए तकनीकी नवाचारों का भी सहारा लिया जा रहा है, जैसे कि मेला ऐप और वेबसाइट लॉन्च की गई हैं, जो आगंतुकों को सुविधाओं की जानकारी देंगी।
महाकुंभ में जूना अखाड़े की एक अनूठी पहल भी देखने को मिलेगी, जहां दलित और आदिवासी साधुओं का पट्टाभिषेक किया जाएगा। इस कदम से समाज में समरसता बढ़ाने और वंचित वर्गों को सनातन धर्म के साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
Published on:
05 Dec 2024 07:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
