Fake Roadways Bus कन्नौज में यूपी रोडवेज की तरह दिखने वाली नकली बस को एआरटीओ ने पकड़ा है। जिसका कलर बिल्कुल रोडवेज बस की तरह किया गया था। इसकी लिखावट भी रोडवेज बस की तरह थी। जांच में पाया गया कि ना तो का फिटनेस सर्टिफिकेट है और ना ही परमिट। इस संबंध में एआरटीओ ने बताया कि दो बसों को पकड़ा गया है। जिसमें एक की लिखावट और डिजाइन और पेंट बिल्कुल रोडवेज बस की तरह थी। जिसको पहचानना मुश्किल था कि यह प्राइवेट है कि रोडवेज बस। बस को थाने में खड़ा कर दिया गया है। मामला छिबरामऊ थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में छिबरामऊ से दिल्ली और गुड़गांव के बीच बड़ी संख्या में डग्गामार वाहन चल रहे हैं। जिसका खुलासा उस समय हुआ। जब एआरटीओ ने दो बसों का निरीक्षण किया। इस दौरान दो बसों को पकड़ा। जिसमें एक बस रोडवेज बस की तरह दिखाई पड़ रही थी। एआरटीओ ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि छिबरामऊ से नई दिल्ली और गुड़गांव के लिए डग्गामार बसें चल रही है। निरीक्षण के दौरान 2 बसे मिली हैं।
एआरटीओ ने बताया कि जिनमें एक बस बिल्कुल रोडवेज की तरह दिखाई पड़ रही थी। बस का पेंट और लिखावट रोडवेज बस की तरह थी। दिल्ली आनंद विहार भी लिखा था। बस को पहचानना मुश्किल था कि यह रोडवेज या प्राइवेट बस है। बस में दिल्ली की सवारियां बैठी थी। जिनको दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया गया है और बस को छिबरामऊ थाने में खड़ा कर दिया गया। उन्होंने वाहनों को चेतावनी दी कि भविष्य में डग्गामारी ना करें। वरना उनके खिलाफ चालान या सीज की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
14 Jun 2025 03:35 pm
Published on:
14 Jun 2025 03:26 pm