कासगंज से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें स्कूल की टीचर और प्रिंसिपल के बीच मारपीट हो रही है। बाल पकड़ कर दोनों एक-दूसरे को मार रही हैं। सहावर के बधारी कलां प्राथमिक स्कूल में दूध बांटने को लेकर दोनो के बीच ये लड़ाई हुई है। लड़ते हुए दोनों ने एक-दूसरे पर खूब थप्पड़़-घूंसे बरसाए। फिर एक ने दूसरे के बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया। पास में खड़ी एक दूसरी टीचर मारपीट बंद करो, हे भगवान ये क्या कर रहे हो… बोलकर दोनों को रोकने की कोशिश कर रही है। इसके बाद एक टीचर ने बीच में आकर दोनों की लड़ाई बंद करवाई।