22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजनौर में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, एक की मौत, पांच घायल

बिजनौर जिले के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए।

2 min read
Google source verification
Fire breaks out in firecracker factory one death and five injured

Fire Breaks Out in Firecracker factory: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे के सूचना पर दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग की लपटों और बारूद में हुए धमाकों से दहल गया पूरा इलाका

शहर पुलिस अधीक्षक संजीव वाजपेयी ने बताया, "हल्दौर थाना क्षेत्र के गंगोड़ा जट के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार सुबह 8:30 बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। आग की लपटों और बारूद में हुए धमाकों से पूरा इलाका दहल गया।"

अधिकारी ने बताया, "स्थानीय लोगों ने हल्दौर पुलिस को आग लगने की सूचना दी। पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने का अभियान शुरू किया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने भी पानी और मिट्टी से आग बुझाने में मदद की।"

यह भी पढ़ें: केशव मौर्य ने मुख्तार अंसारी को बताया अखिलेश का मसीहा, कहा- माफियाओं का गिरोह इंडी गठबंधन

आग में झुलने से एक युवक की मौत


एएसपी ने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में छह लोग मौजूद थे। आग लगते ही वे बाहर की तरफ भागे। सभी छह लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 35 वर्षीय अमित को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस आग लगने के कारणों की हर पहलू से घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें:प्रयागराज में गृहमंत्री अमित शाह बोले- पांच साल में 5 प्रधानमंत्रियों को बनाने की तैयारी में है इंडिया गठबंधन